लोकतंत्र को कुचलने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी” – रतन सिंगी
जिला खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के पूर्व एंडरमैन रतन सिंगी ने प्रेस बिज्ञप्ति जारी कर कहा की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ईडी द्वारा गिरफ़्तार करना लोकतंत्र के मुँह पर तमाचा है। यह सिर्फ़ एक व्यक्ति या परिवार को निशाना बनाना नहीं है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की अस्मिता और जनता की आवाज़ को दबाने का प्रयास है। रतन सिंगी ने कहा इस पूरे घटनाक्रम से मै आहत हूँ। केंद्र सरकार की यह कार्यवाही राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। जब जनता का समर्थन न मिले, तब सत्ता में बैठे लोग जांच एजेंसियों को हथियार बनाकर विपक्ष को डराने लगते हैं। भूपेश बघेल ने अपने मुख्यमंत्री काल में जो सम्मान किसानों, आदिवासियों और श्रमिकों को दिया — वह भाजपा को कभी पच नहीं पाया। छत्तीसगढ़ की खुशहाली भाजपा को असहज करती रही है, इसलिए अब वह व्यक्तिगत हमलों पर उतर आई है। यह गिरफ़्तारी नहीं, चेतावनी है — कि अगर आपने आवाज़ उठाई, तो आपका परिवार भी सुरक्षित नहीं। अगर आपने किसानों का पक्ष लिया, आदिवासियों की ज़मीन बचाई, युवाओं को रोजगार दिलाया —
तो सत्ता आपको मिटाने की कोशिश करेगी। लेकिन हम डरने वाले नहीं। हम लड़ेंगे — सत्य, संविधान और जनहित की रक्षा के लिए। आज यह सिर्फ़ भूपेश बघेल का मामला नहीं है। यह हर उस व्यक्ति की लड़ाई है, जो तानाशाही के खिलाफ खड़ा है। अब समय आ गया है कि हम चुप न रहें। संविधान, न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर मंच से आवाज़ बुलंद करें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.