Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, July 17, 2025

बिछलवा नाला बना मुसीबत, पुल से ऊपर बह रहा पानी – जनजीवन अस्त-व्यस्त

 ---

रिपोर्टर रोहित वर्मा 

लोकेशन खरोरा


बिछलवा नाला बना मुसीबत, पुल से ऊपर बह रहा पानी – जनजीवन अस्त-व्यस्त



खरोरा,  ग्राम पंचायत सकरी एवं नवापारा के मध्य स्थित बिछलवा नाला इन दिनों लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रौद्र रूप धारण कर चुका है। इस नाले पर बना रपटा पुल काफी नीचा होने के कारण वर्तमान में पानी पुल से लगभग दो फीट ऊपर बह रहा है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।



स्थानीय निवासी एवं प्रगतिशील किसान सूरज कुमार निषाद ने बताया कि बाढ़ के कारण उनकी दो हेक्टेयर धान की फसल पूरी तरह डूब चुकी है। साथ ही खेत में की गई तार फिनिशिंग का पोल भी गिर चुका है। वहीं, श्रावण माह के पहले सप्ताह से हो रही भारी बारिश ने आम नागरिकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी गहरे संकट में डाल दिया है।


यह मार्ग नयापारा से होते हुए सकरी, सतभावा होते जनपद पंचायत तिल्दा और आगे राजधानी रायपुर को जोड़ता है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में पढ़ने वाले ग्राम सकरी, करेली एवं भैंसा के छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से प्रतिदिन स्कूल आते हैं। सड़क अवरुद्ध होने से बच्चों को स्कूल जाने में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


*जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से जनता में आक्रोश*


ग्राम नवापारा के भुवनेश्वर वर्मा (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी – सुहेला) ने बताया कि पिछले वर्ष इसी सड़क और पुल के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, किसान संगठनों एवं ग्रामीणों ने हड़ताल की थी। बावजूद इसके शासन-प्रशासन ने न तो निर्माण कार्य शुरू किया और न ही भूमि पूजन किया गया।


भूतपूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष, जनपद सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शासन से मांग की है कि नयापारा से सकरी-सतभावा मार्ग का डामरीकरण किया जाए तथा इस मार्ग पर स्थित पुल की ऊंचाई बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से राहत मिल सके।


*औद्योगिक वाहनों से बिगड़ रही सड़कें*


वहीं, सिमगा से बलौदा बाजार तक फैक्ट्रियों को शासन द्वारा एनओसी दिए जाने और प्लांट स्थापित होने के बाद, भारी वाहन प्रतिदिन इसी मार्ग से गुजरते हैं। इससे सड़क की हालत जर्जर हो गई है और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। व्यापारी वर्ग, विद्यार्थी एवं आम नागरिकों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


*जल्द करें सड़क और पुल का निर्माण: क्षेत्रवासी*


इंद्रजीत वर्मा, सुंदरलाल वर्मा, संजू वर्मा, जितेन्द्र कुमार वर्मा, जीवनलाल वर्मा, सूरज कुमार निषाद, राकेश रजक सहित क्षेत्र के अन्य युवाओं ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग का शीघ्र निर्माण कर आवागमन बहाल किया जाए। यदि शासन-प्रशासन ने इस बार भी अनदेखी की तो क्षेत्र में एक बार फिर बड़ा जन आंदोलन हो सकता है।



---

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad