Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, July 27, 2025

दो महिला सहित सत्रह लाख रूपये के ईनामी चार माओवादी ढेर

 दो महिला सहित सत्रह लाख रूपये के ईनामी चार माओवादी ढेर 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


बीजापुर - जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अभियान के दौरान दिनांक 26 जुलाई 2025 की शाम को पुलिस बल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। मुठभेड़ के पश्चात मुठभेड़ स्थल की तलाशी में  01- एसएलआर , 01- इंसास , 01- 303 रायफल , बीजीएल लांचर , सिंगल शॉट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया। वहीं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में मिली निर्णायक बढ़त को आगे बढ़ाते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग में प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी सीपीआई (माओवादी) संगठन के विरुद्ध सुरक्षा बलों द्वारा सघन और निरंतर अभियान संचालित किये जा रहे हैं। इन अभियानों के तहत पिछले 19 महीनों (जनवरी 2024 से जुलाई 2025) में 425 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये हैं , जो सुरक्षा तंत्र की प्रभावी रणनीति , साहसिक कार्यवाही और जनसमर्थन का प्रतीक है। पुलिस महानिरीक्षक ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि मानसून की कठिन परिस्थितियाँ —लगातार वर्षा , दुर्गम जंगल-पहाड़ी ईलाके और जोखिम भरे रास्ते —भी सुरक्षा बलों के जोश और प्रतिबद्धता को डिगा नहीं पाई हैं। सभी बल कठिन भौगोलिक और मौसमीय चुनौतियों के बावजूद पूरे समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।



 मृत माओवादी -


हुंगा , एसीएम , प्लाटून नम्बर 10 दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ,  शासन द्वारा पांच लाख रूपये का ईनाम घोषित , लक्खे , एसीएम , प्लाटून नम्बर 30 , दक्षिण सब जोनल ब्यूरो , शासन द्वारा पांच लाख रूपये का ईनाम घोषित , भीमे , एसीएम , दक्षिण सब जोनल ब्यूरो , शासन द्वारा पांच लाख रूपये का ईनाम घोषित और निहाल ऊर्फ राहुल , पार्टी सदस्य (संतोष , ब्यूरो कम्युनिकेशन टीम हेड का गार्ड) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो , शासन द्वारा दो लाख रुपये का ईनाम घोषित।


 बरामद सामाग्री -


एक नग एसएलआर - तीन मैग्जीन - पंद्रह जिंदा राउण्ड , एक नग इंसास - तीन मैग्जीन - चालीस जिंदा राउण्ड , एक नग 303 रायफल - एक मैग्जीन - सोलह जिंदा राउण्ड , एक नग बीजीएल लांचर (सुरखा) और तीन नग सेल , एक नग सिंगल शॉट - 315 बोर रायफल , एक नग बारह बोर बंदूक - बारह नग जिंदा सेल , एके 47 के आठ  जिंदा  , बीजीएल सेल छोटा तीन नग , ग्रेनेड एक नग , नक्सल सामाग्री व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री मुठभेंड़ स्थल से बरामद किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad