सारंगढ़ रिपोर्टर - अरुण ग्रेवाल
नगर पंचायत बिलाईगढ़ सीएमओ का मनमानी रवैया से नगरवासी एवं व्यापारी संघ आक्रोशित
सारंगढ़ बिलाईगढ। यह मामला नगर पंचायत बिलाईगढ़ का है जहां सीएमओ का मनमानी रवैया चरम पर है जिससे पूरे नगर वासी परेशान एवं आक्रोशित है। मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ श्री सुशील कुमार चौधरी का जब से नगर पंचायत बिलाईगढ़ में पद स्थापना हुआ है, तब से नगर में अशांति एवं जनता के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। इसका मुख्य कारण यह हो सकता है की कार्यालय नगर पंचायत का संचालन सीएमओ के द्वारा अपने निवास में किया जा रहा है। जिससे नगर की आवश्यक मूलभूत सेवाएं जैसे भवन अनुज्ञा, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, जन्म–मृत्यु पंजीयन, गुमास्ता लाइसेंस आदि कार्यों के लिए आम नागरिकों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है लोगों का कहना है कि नगर पंचायत जाने पर निवास में संचालित कार्यालय का रास्ता दिखाया जाता है और निवास कार्यालय जाने पर नगर पंचायत जाने को बोला जाता है। अब नगरवासी जाए तो कहां जाए। बिलाईगढ़ अब मात्र नाम का नगर पंचायत रह गया है यहां सीएमओ सुशील चौधरी का मनमानी सत्ता चलता है। चाहे आप सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगो या सुशासन तिहार जैसे महत्वपूर्ण शिविर में आवेदन करो। न आपको जानकारी मिलेगा और न ही आपकी आवेदन पर कोई कार्यवाही होगा। इतना ही नहीं वर्षों पुराने मकान जिसकी नगर पंचायत में संपत्तिकर जमा कर रहे उनको भी प्रथम एवं द्वितीय नोटिस लगभग 40–50 नगरवासियों को दे डाला। यहां तक कि जो व्यक्ती किसी भी प्रकार की कोई वैद्य या अवैध निर्माण नहीं किया है उसको भी अवैध निर्माण की प्रथम, द्वितीय नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। नगरवासियों का कहना है कि इनके पूर्व पदस्थापना के दौरान व्यापारियों, नगर वासियों का एवं शासकीय भवनों को बिना सक्षम स्वीकृति के तोड़फोड़ किया गया था जिससे आक्रोशित होकर नगरवासियों और सीएमओ के बीच अप्रिय घटना घटित हो चुकी है एवं उनके वित्तीय अनियमितता के चलते निलंबित किया गया था। वर्तमान में उनके द्वारा बदले की भावना की नीयत से लोगों को भवन अनुज्ञा, अवैध प्लाटिंग, प्रधानमंत्री आवास अतिरिक्त शुल्क के नाम से अवैध उगाही एवं परेशान करने की बात सामने आ रही है जिससे नगर में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक सीएमओ के खिलाफ एसडीएम, कलेक्टर, एस पी, संयुक्त संचालक बिलासपुर, संचालक नगरीय प्रशासन रायपुर, अवर सचिव, मान.उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री नगरीय प्रशासन रायपुर, मान.मुख्यमंत्री जी छ.ग. शासन, मान. प्रधानमंत्री जी एवं राष्ट्रपति महोदया जी से शिकायत किया जा चुका है, किंतु कोई कार्यवाही नहीं होने से इनका मनोबल और बढ़ता जा रहा है। जिससे शासन प्रशासन से नगरवासियों का भरोसा टूटते नजर आ रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.