खंडेलवाल महिला मंडल का श्रावण हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न
श्रावण हरियाली तीज
पारंपरिक मिठाई घेवर मिठास का आनंद
पुरातन पारंपरिक खेल एवं विशेष मौखिक प्रश्नोत्तरी से आनंदित हुई महिलाएं
संस्कारधानी राजनांदगांव में खंडेलवाल महिला मंडल सचिव भगवती खंडेलवाल, ने बताया कि अध्यक्ष सरला खंडेलवाल के नेतृत्व में श्रावण तीज हरियाली महोत्सव हर्षोल्लास से भगवान श्री मोतीनाथ मंदिर परिसर में खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा विगत दिनों दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक आयोजित किया गया l
खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष सरला खंडेलवाल ने कहा कि सनातन संस्कृति परंपरा में त्योहारों को जीवंत रूप मातृभूमि एवं प्रकृति से जुड़ा हुआ है हरियाली तीज का त्यौहार प्रकृति की मनमोहक सुंदरता से महिलाओं में उमंग की फुहार का संचार करता है रंगों की बहार इंद्रधनुष से सतरंगी रंग में रग रंगीला श्रावण की हरियाली में ओत प्रोत वातावरण में अनेक रंगीन फूलों की महक तीज महोत्सव हर्षोल्लास परंपरा संस्कृति एवं वेशभूषा प्रकृति के अनुकूल प्रतीत होती है मिट्टी की मनमोहक सोंधी खुशबू मन को आनंदित करती है श्रावण झूले का विशेष महत्व होता है समाज की महिलाओं ने झूला झूलकर हरियाली तीज का आनंद उठाया श्रावण तीज की विशेष मिठाई घेवर से एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया , खंडेलवाल समाज की वरिष्ठ जनों की उपस्थिति शारदा खंडेलवाल , शशिप्रभा खंडेलवाल संतोष खंडेलवाल , उषा खंडेलवाल , सुनीता खंडेलवाल , शैल खंडेलवाल व अन्य सामाजिक महिला बड़ी संख्या में उपस्थित रही उपाध्यक्ष अंजू खंडेलवाल , सहसचिव विनीता खंडेलवाल , प्रचार प्रमुख प्रतिभा खंडेलवाल , कार्यकारिणी सदस्य राधा खंडेलवाल , नीलम खंडेलवाल मेघा संगठन खंडेलवाल द्वारा महिलाओं के पुरातन पारंपरिक खेल , विभिन्न पर्यावरण , धार्मिक , पारिवारिक ,सामाजिक, मौखिक प्रश्नोत्तरी उपस्थित महिलाओं का मन मोह लिया सभी ने सामूहिक पर्यावरण मित्र व रक्षक बनने का श्रावण हरियाली तीज में में संकल्प लिया आयोजन को सफल बनाने में संध्या खंडेलवाल , प्रिया खंडेलवाल,रितु खंडेलवाल , पिंकी खंडेलवाल का विशेष योगदान रहा l
उपरोक्त जानकारी खंडेलवाल महिला मंडल प्रचार प्रमुख प्रतिभा खंडेलवाल द्वारा दी गई l
888 9290710
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.