दावनबोड़ पौधारोपण के साथ मनाया हरेली का तैयार
सिमगा: - छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम तिहार गौरवशाली संस्कृति के प्रतीक खेती और माटी ग्रामीण अंचल की रीति रिवाज परंपराओं से परिपूर्ण गौमाता को लोंदी खिलाने से लेकर यादव समाज द्वारा आदिकाल से चल रहे रिवाज नीम का टहनी को घरों घर लगाना जिससे घर की शुद्धता एवं सुख समृद्धि का आगमन मान्यताओं से
भरी यह हरेली का तिहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया बच्चों के द्वारा गेढ़ी चढ़ने वही युवाओं द्वारा नारियल फेंक जैसे क्षेत्रीय खेलों की पुरानी रिवाज जो गांव को अलग ही पहचान देती है वहीं गांव के युवाओं द्वारा संगठित समूह हमर सुंदर गांव द्वारा पर्यावरण को हरियाली सौंदर्यीकरण करने बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने वर्षा में सहायक उद्देश्य से वृहत स्तर पर पौधा लगाया गया
जिसमें बरगद पीपल कूनो कारपस बादाम एवं कदम आदि के रोपित किए जिसके संरक्षण के लिए जाली तार मजबूती से लगाया गया सभी आपस में हर्षित हुए एक दूसरे को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी उक्त अवसर पर दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास गंगाप्रसाद वर्मा उपसरपंच सुरेश कुमार वर्मा शिक्षक रामकुमार वर्मा शिक्षक लक्ष्मण कुमार वर्मा लेखू राम ध्रुव शिक्षक टिकेश्वर वर्मा कल्याण वर्मा मनोज वर्मा शिक्षक लखन वर्मा खोरबाहरा वर्मा लक्ष्मीनाथ वर्मा रेवा साहू नोहर सिंह ध्रुव नरेश साहू नंदकुमार संतोष रामाधार ध्रुव योगेंद्र वर्मा धनेश वर्मा उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.