शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में प्रधान पाठक द्वारा नेवता भोज का आयोजन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना - शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में प्रधान पाठक गफ्फार खान ने स्वेच्छा से नेवता भोज का आयोजन किया गया। नेवता भोज में जलेबी,अमरूद, बिस्किट, चाकलेट परोसा गया। सभी बच्चे प्रफुल्लित होकर नेवता भोज का आनंद लिए। प्रधान पाठक गफ्फार खान ने नेवता भोज के बारे में बताया कि *कोई भी आमजन,संगठन, सामाजिक संस्था,व्यापारिक और सभी वर्गो के लोग,जनप्रतिनिधि नेवता भोज दे सकते है।* जिससे बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ अतिरिक्त पौष्टिक आहार मिल सके।
इस मौके पर smc अध्यक्ष नेहरूलाल साहू, उपाध्यक्ष खेमकुमारी साहू, *नोनी बाई *सरपंच*,प्रेमलाल,गुणसागर, विद्याधर साहू, शिवकुमार साहू,ओम बाई,अनिता यादव, मायावती चौहान, मांगमोती,फूलबाई, रामेश्वरी चौहान, शिक्षक प्रहलाद साहु,रसोइया घुराऊराम साहू, बुधियारीन साहू उपस्थित थे।
नेवता भोज के इस आयोजन पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे, बसना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, बद्रीविशाल जोल्हे, लोकेश्वर सिंह कंवर, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक डॉ. पूर्णानंद मिश्रा, नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, जमदरहा संकुल समन्वयक डीजेंद्र कुर्रे , बड़ेटेमरी संकुल समन्वयक वारिश कुमार और शाला प्रबंधन समिति ललितपुर के सदस्यों,पालकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.