Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, July 9, 2025

चुनावी रंजिश में सगे भाई के बीच खूनी संघर्ष, आरोपी गिरफ्तार

 थाना – कुण्डा, जिला – कबीरधाम




चुनावी रंजिश में सगे भाई के बीच खूनी संघर्ष, आरोपी गिरफ्तार


• पंचायत चुनाव के दौरान दो सगे भाइयों में हुआ था विवाद

• छोटे भाई ने बड़े भाई को ईंट व दांत से काटकर हमला कर पहुंचाया गंभीर चोट

• घटना के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

• थाना कुण्डा में धारा 296, 115(2), 351(3), 118(2) बीएनएस के तहत की गई कार्यवाही


श्पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय श्री पुष्पेन्द्र बघेल व श्री पंकज पटेल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया श्री भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में थाना कुण्डा की टीम द्वारा एक पारिवारिक विवाद में गंभीर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


पग्राम नरौली निवासी अंतु मेहर पिता श्याम लाल मेहर, उम्र 49 वर्ष, दिनांक 04 फरवरी 2025 की रात लगभग 08:30 बजे अपने घर में था, तभी उसका छोटा भाई संतोष मेहर पिता श्याम लाल मेहर, उम्र 39 वर्ष शराब के नशे में पहुंचा और पंचायत चुनाव से जुड़ी बात को लेकर गाली-गलौच करते हुए हाथ मुक्के व ईंट से हमला कर दिया। आरोपी ने प्रार्थी के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली को दांत से काट लिया और जान से मारने की धमकी दी।


पीड़ित को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया गया तथा डॉक्टरी परीक्षण के बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में धारा 118(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।


थाना प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लगातार की जा रही पतासाजी के बाद आज दिनांक 08 जुलाई 2025 को आरोपी संतोष मेहर जो फरार चल रहा था को  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


इस कार्रवाई से समाज में स्पष्ट संदेश गया है कि पारिवारिक या व्यक्तिगत विवाद के नाम पर हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad