Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, July 8, 2025

ड्युटी के दौरान पुलिस से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। अशांति फैलाने वाले 05 बदमाशो को गिरफ्तार कर की गई प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही।

 राजनांदगांव 


 

ड्युटी के दौरान पुलिस से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

 


अशांति फैलाने वाले 05 बदमाशो को गिरफ्तार कर की गई प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही।


दिनांक 07.07.2025 को चौकी चिखली मे तैनात आरक्षक अविरल भगत को समंस वारंट तामिली हेतु टाउन रवाना किया गया था कि दीनदयाल नगर चिखली से साक्षी जमानतीय वारंट तामिल कर शिवनगर जा रहा था कि नाला गली के रास्ते मे एक व्यक्ति नशे की हालत मे सड़क के बीचोबीच खड़ा था जिसे किनारे खड़ा होने बोलने पर अश्लील गाली गलौच करने लगा और मना करने पर हाथ मुक्का से मार-पीट करने लगा मारपीट के दौरान प्रार्थी आरक्षक वर्दी का बटन टूट गया की सूचना पर घटना जानकारी तत्काल दुरभाष के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियो को दिया श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंच कर मारपीट करने वाला व्यक्ति का नाम पता पुछने पर बलवंत राव पिता केशव उम्र 43 साल साकिन शिवनगर ओपी चिखली जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताया ड्युटी मे बाधा डालने वाले उक्त आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


इसी प्रकार क्षेत्र मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान कार्यवाही के अंतर्गत-

01. अनावेदक गौरव सेन पिता मनोज सेन उम्र 28 साल साकिन बंगाली चाल बसंतपुर थाना बसंतपुर।

02. अनावेदक कृष्णा पाटल पिता जीवराखन पाटल उम्र 23 साल साकिन मोतीपुर आजाद चौक ओपी चिखली।

03. सतीश मोंगरे पिता स्व. बजरंग मोगरे उम्र 32 सला साकिन वार्ड नं. 05 शांतिनगर ओपी चिखली

04. अनावेदक विपिन जांगड़े पिता शिव कुमार जांगड़े उम्र 30 साल साकिन 16खोली स्टेशनपारा वार्ड नं. 11 ओपी चिखली गठुला नाला के पास

05. नागेश साहू पिता स्व. उत्तम साहू उम्र 21 साल साकिन शांतिनगर स्कुल पास ओपी चिखली।

उपरोक्त अनावेदकों द्वारा आमजन एवं आवेदकों के साथ वाद विवाद करने  व पुलिस द्वारा समझाने पर और अधिक आक्रोसित होने से संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल संभावना पर अनावेदको के विरूद्ध धारा 170, 126,135(3) बीएनएसएस के तहत विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय मे पेस किया गया ।

क्षेत्र मे शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुण्डा, बदमाश, असामाजिक तत्वो पर विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । 

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, सउनि इब्राहिम खान, प्र.आर. संतोष मिश्रा, अरूण नेताम, अरविंद साहू, समारूराम सर्पा, म.प्र.आर. वंदना पटले, आर. सुनील बैरागी, मनोज जैन, मिर्जा असलम बेग एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad