‘लगातार सबसे ज्यादा दिन’ प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले दूसरे नेता बने PM मोदी,
4078 दिन का कार्यकाल पूरा, 6 चुनावों में मिली जीत।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को पीछे छोड़ दिया है। शुक्रवार (25 जुलाई 2025) को नरेन्द्र मोदी ने लगातार 4078 दिन कार्यभार संभाला। उनका कार्यकाल अभी जारी है। जबकि इंदिरा गाँधी ने लगातार 4077 दिन प्रधानमंत्री रहीं। हालाँकि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू अभी सबसे आगे हैं जिन्होंने 15 अगस्त 1947 से लगातार 27 मई 1964 तक प्रधानमंत्री रहे यानी कुल 6130 दिन।
इंदिरा गाँधी से आगे निकले नरेन्द्र मोदी
इंदिरा गाँधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रहीं। इस दौरान 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच 21 महीने का आपातकाल का दौर भी आया। 16 मार्च 1977 को लोकसभा चुनाव में इंदिरा गाँधी और कॉन्ग्रेस की करारी हार के बाद उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ा।
लगातार 6 बार नरेन्द्र मोदी को मिला जनता का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वह अभी भी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने लगातार तीन लोकसभा चुनावों में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को जीत दिलाई। इस मामले में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की बराबरी की है, जिनके नेतृत्व में कॉन्ग्रेस लगातार सत्तासीन रही।
राज्य और केंद्र मिलाकर बात करें तो नरेन्द्र मोदी के समान कोई दूसरा नेता भारत के इतिहास में नहीं है, जो 6 बार लगातार मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बने। एक निर्वाचित सरकार के मुखिया के तौर पर पीएम मोदी का कार्यकाल सबसे लंबे कार्यकालों में एक है।
गुजरात में 7 अक्टूबर 2001 से मुख्यमंत्री पद पर विराजमान नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2002, 2007 और 2012 का विधानसभा चुनाव बीजेपी ने लड़ा और जीत हासिल की।
मुख्यमंत्री रहते हुए उनके नेतृत्व में बीजेपी ने 2014 का चुनाव लड़ा और जबरदस्त जीत हासिल की। इसके बाद 2019 और 2024 का लोकसभा चुनाव भी एनडीए ने उनके नेतृत्व में लड़ा और सत्ता पर काबिज हुई।
आजाद भारत में पैदा होने वाले पहले पीएम
देश की आजादी के बाद पैदा होने वाले नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होने के साथ साथ सबसे लंबे समय तक पीएम पद पर रहने वाले गैर कॉन्ग्रेसी नेता भी हैं, जो लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बने हैं।
उन्होंने दो लगातार बार 5 साल का कार्यकाल भी पूरा किया और तीसरा कार्यकाल चल रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.