रक्षा बंधन पर 2% प्रतिशत डीए डीआर की घोषणा करे मुख्यमंत्री - - - वीरेन्द्र नामदेव .
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट करके हिंदुओं के प्रमुख त्यौहार रक्षा बंधन के दिन कर्मचारियों और पेंशनरों को केन्द्र के समान जनवरी 25 से बकाया 2% प्रतिशत डीए डीआर को एरियर सहित देने की घोषणा करने का आग्रह किया है।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कर्मचारी नेता शासन द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष और छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता वीरेन्द्र नामदेव ने कहा है कि पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने डीए डीआर के मामले में पूरे पांच साल तक कर्मचारियों और पेंशनरों को खूब तरसाया और बहुत विलंब से डीए डीआर दिया और पूरा पूरा एरियर राशि हजम कर गए अन्तत: सत्ता से बेदखल हो गए , परंतु सरकार बदलने के बाद भी आज विष्णुदेव सरकार में भी डीए डीआर की स्थिति में कोई अंतर नहीं आया है। इस मामले पर काग्रेस सरकार की परम्परा को ब्यूरोक्रेट भाजपा सरकार में यथावत कायम रखने में सफल है और मोदी की गारंटी में केंद्र के बराबर डीए डीआर देने के वायदे के बाद भी राज्य के कर्मचारी और पेंशनर डीए डीआर के लिए पूर्ववत तरस रहे हैं। यह न्यायसंगत नहीं है।
हिन्दुओं के मुख्य पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर लंबित 2 प्रतिशत डीए डीआर स्वीकृत कर कर्मचारियों,पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को आर्थिक लाभ देने का मांग किया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.