शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विद्यालय में पढ़ रहे सभी बहनों ने पूजा की थाली में चावल,फूल,कुमकुम,दीपक सजाकर अपने भाइयों की आरती उतारकर उनकी कलाइयों में राखी बांधी और मिठाइयां खिलाई। भाइयों ने भी अपने बहनों को आशीष प्रदान किए।उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । साथ ही भाइयों ने भी अपने बहनों को मिठाई खिलाकर उन्हें अपना आशीष प्रदान किए। प्रधान पाठक गफ्फार खान ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी । प्रधान पाठक ने अपने उद्बोधन में *रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के बीच प्रेम, स्नेह और सुरक्षा की भावना को मजबूत करता है।यह एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य की भावना को दर्शाता है।* इसके बाद सहायक शिक्षक प्रहलाद साहू ने अपने संबोधन में *महाभारत की एक कथा का जिक्र किया जिसमे युद्ध में कृष्ण की एक अंगुली घायल हो जाने पर द्रोपदी ने अपने साड़ी के एक टुकड़े से कृष्ण की अंगुली को बांधा था। बाद में कृष्ण ने द्रोपदी की रक्षा की थी*
अंत में मिठाई वितरण किया गया
इस कार्यक्रम से बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर, बसना विकासखंड स्रोत समन्वयक बद्री विशाल जोल्हे, जमदरहा नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, संकुल समन्वयक डीजेंद्र कुर्रे, शाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यो और पालकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.