लोकेशन खरोरा
रिपोर्टर रोहित वर्मा
स्लग
श्रीबालाजी मंदिर में पार्थिव शिवलिंग अभिषेक संपन्न
खरोरा
नगर के ह्रदय स्थल पर स्थित श्रीबालाजी दरबार में सावन मास की त्रयोदशी तिथि के पावन अवसर पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन प्रमुख पंडित धनंजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रयोदशी तिथि को शिव पवित्रारोपण के रूप में मनाया जाता है, जो अत्यंत शुभ और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाती है।
इस विशेष दिन पर श्रद्धालुओं ने असंख्य पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिपूर्वक अभिषेक किया। पूजन उपरांत भक्तों ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालते हुए तालाब तक जाकर शिवलिंगों का विधिवत विसर्जन किया।
पूरे नगर में इस धार्मिक आयोजन को लेकर विशेष उत्साह का माहौल देखा गया। नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजन में भाग लेकर भक्ति भाव से शिव आराधना की। पंडित धनंजय शर्मा ने बताया कि हर वर्ष इस दिन पर यह आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न होता है, जिसमें नगरवासी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
बाइट 1 पंडित धनंजय शर्मा बालाजी मंदिर के पुजारी
---
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.