79वा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम अवसर पर शामिल हुए दीप्ती गोविंद वर्मा
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 के अंतर्गत ग्राम पंचायत दावनबोड मोहभट्टा एवं डोगरिया में 79वा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रण किया गया जिसमें शामिल होकर झंडा फहराया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी उपस्थिति दिया ग्राम पंचायत मोहभट्टा सरपंच महेंद्र कुमार वर्मा द्वारा अपने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले बुजुर्ग,युवा एवं शासकीय कर्मचारियों मीडिया प्रभारी पर्यावरण शिक्षकों को दीप्ती गोविंद वर्मा के करकमलों से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर मंच के माध्यम से सम्मान किया गया जिसे ग्रामीणजन एक प्रेरणादायक कार्य प्रस्तुति रूप में स्वीकार किया बच्चों के द्वारा एवं भारत वाहिनी महिलाओं द्वारा नशामुक्ति अभियान मंच में साझा किया जिसे सभापति के हाथों नगद पुरस्कार प्रदान किया गया उक्त अवसर पर श्रीमती दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा सरपंच महेंद्र कुमार वर्मा उपसरपंच सूर्यकांत टंडन नारद वर्मा लखन लाल वर्मा लक्ष्मण कुमार वर्मा प्राचार्य श्रीमान सुंदरलाल बंजारे,कामदेव सेन,नोहर सिंह नेताम साथी शिक्षकगण,मीडिया प्रभारी ओंकार साहू दिलीप वर्मा भीखम वर्मा कृष्णा यदु,टूपेंद यदु,शारदा ध्रुव,ज्योति साहू,संतोष ध्रुव लोकनाथ साहू,छात्र छात्राएं एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.