पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।दिनांक-15/08/2025
79 वाॅ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा कार्यालय में फहराया गया तिरंगा।
वीर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया उत्साह वर्धन।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम में आज दिनांक-15.08.2025 को 79वाॅ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 08:00 बजे ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक चतुर्वेदी, उप. पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, उप. पुलिस अधीक्षक श्री आशीष शुक्ला एवं कार्यालयीन अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
तिरंगा फहराते समय प्लाटून द्वारा सलामी दी गई तथा ध्वजारोहण पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों तथा जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाए देकर उपस्थित शहीद परिवार से कुमारी संगीता मरावी जी एवं श्री जितेंद्र नेवले जी को पुष्पगुच्छ, श्रीफल,
साल आदि भेंट कर सम्मानित कर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी/जवान जिसमें- निरीक्षक (अ) वीरेन्द्र सिंह तारन, उप निरीक्षक (अ) युवराज आसटकर, उप निरीक्षक सालिकराम साहू, प्र.आर. 281 प्रवीण मिश्रा, आरक्षक 827 राजकुमार वार्ते, आरक्षक 551 उत्तम चंद्रवंशी, आरक्षक 526 राजेश शिवोपाशक, आरक्षक 751 टेकराम दीवान, आरक्षक 754 कृष्णा धुर्वे, आरक्षक मुकेश चौरिया, आरक्षक 546 दीपक देवांगन, आरक्षक 475 महेश ध्रुव, प्र.आर. 84 मिलाप सिंह,
आरक्षक 676 चंद्रशेखर राजपूत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.