सेमरिया हाथीपाठ के पास बड़ा हादसा – चालक की जान बची, प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचा
बलौदाबाजार जिला पलारी ब्लॉक के ग्राम सेमरिया हाथीपाठ के पास शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना इतनी अचानक हुई कि कुछ पल के लिए आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि गनीमत यह रही कि वाहन चालक सुरक्षित बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई। हादसे के तुरंत बाद मौजूद ग्रामीणों ने चालक को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
सूचना मिलते ही गिधपुरी पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की जाँच शुरू की। इस बीच प्रशासनिक अमला भी सक्रिय रहा। एसडीएम दीपक कुंजाम और तहसीलदार लीलाधर कंवर स्वयं मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वाहन काफी तेज गति से आ रहा था, अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ा और गाड़ी सड़क किनारे जा टकराई। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है कि लगातार बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर मोड़ और संकरी जगहों पर स्पीड ब्रेकर व साइन बोर्ड की जरूरत है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने चालक की स्थिति सामान्य बताई है और खतरे से बाहर बताया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली कि इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई।
यह घटना क्षेत्रवासियों के लिए एक सीख भी बन गई है कि वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखना और सावधानी बरतना कितना आवश्यक है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.