Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, August 30, 2025

पैसे की मांग करते हुये मारपीट करने के दो आरोपी जेल दाखिल

 पैसे की मांग करते हुये मारपीट करने के दो आरोपी जेल दाखिल 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


जांजगीर चाम्पा - शराब पीने के लिये पैसे की मांग करते हुये मारपीट कर मोबाइल तोड़ फोड़ करने के दो आरोपियों को नवागढ़ पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही कर जुलूस निकालते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 

                                           पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी रितेश कश्यप के द्वारा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 24 अगस्त 2025 को जब वह सलखन से सेमरा जा रहा था , तभी रास्ते में सेमरा पेट्रोल पम्प के पास विश्व प्रताप सिंह को देखकर रुका। तब कमलेश तिवारी और दीपक तिवारी दोनों शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे , और मेरे पास पैसा नहीं है बोलने पर तुम्हारे मोबाइल में पैसा है उसे निकाल कर दो बोले। उसमें भी नहीं है बोलने पर डण्डा , हाथ - मुक्का एवं लात से मारपीट करने लगे। तब डर से उनको मोबाइल का पासवर्ड बताया और उनके द्वारा मेरे मोबाइल के तीन हजार पांच सौ रुपये को ट्रांसफर कर दिया गया। इसके अलावा मोबाइल को मांगने पर मोबाइल को रोड में पटककर तोड़ दिये हैं। उनके द्वारा मारपीट करने से मुझे चोट लगा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 352/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर विजय कुमार पैकरा के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अशोक वैष्णव के नेतृत्व तत्काल कार्यवाही करते हुवे आरोपीगण दीपक तिवारी और कमलेश तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया , जिसमें उनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से नवागढ़ पुलिस ने जुलूस निकालते हुये आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़ , सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर राठौर , आरक्षक राजू कश्यप , हेमंत साहू , अंजनी कश्यप एवं थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।


जुलूस निकालकर एसपी ने दिया संदेश 


इस मामले में विवेचना के दौरान यह बात सामने आया कि आरोपीगण बहुत ही बदमाश हैं और लोग इनके खिलाफ रिपोर्ट करने से डरते थे। जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय ने आरोपीगणों की जुलूस निकालकर जनता को आश्वस्त किया है कि किसी भी आम नागरिकों को अपराधियों से डरने की आवश्यकता नही है। आप अपने क्षेत्र में हो रहे गलत कार्यों का डटकर मुकाबला करिये , अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाईये -  पुलिस हमेशा आपके साथ है।


गिरफ्तार आरोपीगण -


दीपक तिवारी उम्र 22 वर्ष और कमलेश तिवारी उम्र 46 वर्ष दोनो निवासी - सेमरा , थाना - नवागढ़ , जिला - जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad