रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खारोल
मातृगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
खरोरा :- सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय खरोरा में शिशु कक्षा
अरूण, उदय कक्षाओं में अध्ययनरत भैया/बहिनों के माताओं का मातृ गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रधानाचार्य,तथा भारत लालवर्मा के द्वारा माँ सरस्वती,
भारत माता ओम के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के श्री संजय वर्मा (प्रधानाचार्य), के प्राचार्य श्री अश्वनी पाटकर एवं स्वागत अभिभावक माताओं के द्वारा किया गया। तत्पश्चात शिशुओं के सर्वांगिण विकास के लिए माताओं को विद्यालय में आमंत्रित कर विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। प्राचार्य / प्रधानाचार्य ने शिशुओं के माताओं के समक्ष चर्चा के रूप संस्कार पक्ष में प्रतिदिन प्रणाम पूजा पाठ स्वच्छ वेश पहनाकर तथा बच्चों के अध्ययन अध्यापन का प्रतिदिन अवलोकन करने को कहा तथा बच्चों को संस्कार वान बनानें में माताओं की सहभागिता अहम भूमिका होती है तथा बच्चों का विकास के लिए परिवार व विद्यालय का सामंजस्य आवश्यक हैं।
तथा प्राचार्य भी द्वारा पंचकर्तव्य के विषय में बताया गया जिसमे पेड़ पौधा, रोपण , साथ में भोजन, भजन, भ्रमण, ऊर्जा के बचत तथा पालीथिन के उपयोग नही करने के बारे में बताया गया ।
इस कार्यक्रम में लगभग 70 माताएँ उपस्थित रही शिशु वाटिका प्रमुख कु.डिम्पल मानिकपुरी एवं श्रीमती दमयंतीन डड़सेना, कु. गीतांजली वर्मा, कु.कल्पना देवांगन, कु.चित्रा सेन, दीदीओं ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी माताओं के समक्ष प्रस्तुत की तथा माताओं के अपनी समस्या व सुझाव भी विद्यालय हित में दिए। शिशु कक्षा अरूण, उदय के दीदीयों ने शिशु वाटिका प्रदर्शनी एवं सलाद सजाओं नारियल सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसे मातृ शक्तियों द्वारा विशेष तौर पे सराहा गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.