नरसिंगपुर मध्यप्रदेश।
नरसिंहपुर जिले में लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है एक ओर स्कूली छात्र-छात्राओं को आने जाने में परेशानी हो रही है अनेकों जगहों पर सड़क भी उखड़ गई है किसानों को अपनी फसल मंडी विक्रय केन्द्र पर परेशानी का सामना करना पड़ा है वहीं दूसरी ओर अन्न दाता के बहुत लागत लगाकर बरसात के मोसम फ़सल की बुबाई की है अधिक बारिश से नुकसान हुआ है अनेकों किसान भाइयों की फ़सल पानी भराव के कारण गले गयी फिर से बोनी करने के बाद फ़सल को नुक्सान हुआ है लगातार बारिश से सूरज देवता के दरसन नहीं हो पा रहे जिससे फसलोंको बहुत क्षति हुई है सूर्य का प्रकाश पेड़ पोधो फ़सल को 85 परसेंट पोषण करता है अधिक बारिश का होना हर तरफ हानिकारक है वहीं दूसरी ओर अन्न दाताओं को लगभग दो-तीन साल से फ़सल वीमा की राशि नहीं मिली है वैसे भी सभी कृषकों को बहुत लागत एवं प्रतिकूल मौसम में अधिक मेहनत के बाद फ़सल ले पाता है अतिवृष्टि से हर फ़सल को क्षति हुई है मेंढ बंधान फूट गये पानी का वहाव साथ में फ़सल नष्ट हो गयी क्षेत्रों एवं जिले के कृषकों बंधुओं ने सासन प्रसासन एवं जनप्रतिनिधियों अपेक्षा की है समस्या का समाधान कर सुविधा लाभ प्रदान करवायें
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.