चाकू से आमजन को डराने धमकाने का बदमाश आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - बटनदार धारदार लोहे के चाकू दिखाकर आमजन को डराने धमकाने के बदमाश आरोपी को सुपेला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति पद्मश्री तंवर ने अरविन्द तिवारी को बताया थाना सुपेला पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिला कि आर०के० मैदान राधिका नगर सुपेला में एक व्यक्ति अपने पास एक बटनदार धारदार लोहे का चाकू लेकर लोगो को डरा धमका रहा है। प्राप्त सुचना की तस्दिकी पर रेड कार्यवाही किया गया। मुखबिर द्वारा बताये अनुसार स्थल पर पहुंच कर घेराबंदी कर बताये हुलिया अनुसार व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके कब्जे से हांथ में बटनदार धारदार लोहे का चाकु लहराते लोगों को डराते धमकाते पकड़ा गया , जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम उत्तम सोनी बताया। आरोपी से एक नग बटनदार धारदार लोहे का चाकू जप्त कर मौके पर गिरफतार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुये सुपेला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव , सउनि राजेश देवांगन , प्रधान आरक्षक सुबोध पाण्डेय , आरक्षक सुर्यप्रताप सिंह और दुर्गेश राजपूत का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
उत्तम सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी -पाँच रास्ता ओशो पब्लिक स्कूल के सामने , थाना - सुपेला , जिला - दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.