लोकेशन > तिल्दा नेवरा ( छत्तीसगढ़ )
रिपोर्टर > अजय नेताम
मों . नं . 8817641714
दस लाख रूपये मायके से लाने का दवाब,मृतिका को किया गया प्रताड़ित
पुलिस ने दहेज के लोभी पति,सास,ससुर गिरफ्तार कर लिया है।थाना क्षेत्र के ग्राम कोहका में लगभग एक माह पहले नवविवाहित मृतिका ने प्रताडना से तंग आकर खुदखुशी कर ली थी।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतिका श्रीमती उषा कहरा की शादी एक वर्ष पूर्व सामाजिक रीति रिवाज से प्रमोद कुमार कमलेश के साथ हुई थी जिसमें मृतिका के मायके पक्ष के द्वारा अपने सक्षमता से बढ़कर मृतिका के पति को स्त्रीधन एवं एक सेलेरियो कार के साथ ही साथ अन्य दैनिक उपभोग का सामान दिया गया उसके बाद भी मृतिका को उसके पति प्रमोद, सास बहरतीन बाई तथा ससुर जवाहर के द्वारा कर्जा चुकाने के नाम पर 10 लाख रूपये अपने मायके से लाने की मांग कर परेशान करते रहे मृतिका को पैसा लाने के लिये दबाव बनाकर प्रताडित किया गया उसी प्रताडना से परेशान होकर मृतिका उषा फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिस पर मर्ग सदर कायम कर जांच पर से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया। उपरोक्त मामले में तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर वहां से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
अपराध क्रमांक 325 / 2025 धारा 80 ( 2 ) 3 (5 )
बी 0 एन 0 एस
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.