क्राईम मीटिंग में एसपी विजय पाण्डेय ने दिये कई अतिआवश्यक निर्देश
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) द्वारा आज पुलिस कार्यालय जांजगीर के सभाकक्ष में क्राइम मीटिंग ली गई। जिसमें हर थाना चौकी/ प्रभारियों को बिन्दुवार आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसके अनुसार - पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम कम से कम करे (थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत यदि दुर्घटना होने की सूचना मिलती है तो तत्काल घटनास्थल पहुंचकर विधिसम्मत कार्यवाही करने , गंभीर अपराधों एवं महिला संबधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने , थाना में लंबित अपराध/चालान , शिकायत , मर्ग का त्वरित निराकरण कर निकाल करने , थाना/चौकी क्षेत्र में यदि अवैध शराब/गांजा के बिक्री की सूचना मिलती है तो आरोपियों के विरूद्व त्वरित विधिसम्मत कार्यवाही करने ,थाना/चौकी क्षेत्रों में शांति ब्यवस्था बनायें रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने ,अधिक से अधिक लंबित स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की तामिली हेतु हर संभव प्रयास कर तामिली/अदम तामिली की जानकारी से माननीय न्यायालय को समय पर अवगत कराने , थाना/चौकी क्षेत्र में निवासरत पूर्व में चोरी/डकैती/लूट के प्रकरण में जो गिरफ्तार हुये हो , वर्तमान में जेल से रिहा हो चुके हो उनके ऊपर निगरानी रखने के साथ ही उनसे समय-समय पर पूछताछ किया जावें। चोरी , लूट , डकैती नकबजनी एवं मारपीट , गुंडागर्दी में शामिल आरोपियों का नये निगरानी/गुंडा फाइल में नाम शामिल करने , हर गिरफ्तार आरोपियों का फिंगर प्रिंट आवश्यक रूप से लेने , वाहन एक्सीडेंट को दृष्टिगत रखते हुये घुमंतू मवेशियों को सड़कों से हटाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और आगामी गणेश पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये समितियों की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दिशा निर्देश दिया गया। उपरोक्त मीटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप , डीएसपी जितेंद्र खूंटे , सीएसपी श्रीमती कविता ठाकुर , एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार , डीएसपी मुख्यालय विजय पैकरा , एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी , रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी एवं जिले के समस्त थाना/ चौकी के प्रभारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.