टंगिया से वार कर हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - पारिवारिक कलह के चलते लकड़ी फाड़ने की टंगिया से गर्दन में वार कर हत्या की घटना को अंजाम देने के आरोपी को पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने अरविन्द तिवारी को बताया कि गत दिवस 09 अगस्त की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे प्रार्थी का छोटा भाई अभियुक्त शरद कुमार ठाकुर और मंझला भाई आपस मे गाली गलौज कर झगडा हो रहे थे। उसी समय मारपीट होने की आवाज सुनकर प्रार्थी जाकर देखा तो प्रार्थी का छोटा भाई शरद कुमार ठाकुर घर मे रखे लकड़ी फाड़ने के टंगिया से प्रार्थी के मंझला भाई डामन सिंह ठाकुर के गर्दन मे मार रहा था। टंगिया से मारते देखकर प्रार्थी बीच बचाव करने गया तब भी प्रार्थी के सामने गले मे टंगिया से मारा। जिससे मृतक के गर्दन से खून निकलने लगा बीच बचाव करते समय अभियुक्त शरद कुमार ठाकुर प्रार्थी को भी टंगिया से मारा जिससे प्रार्थी के पीठ और गाल मे चोट लगा है। मृतक डामन सिंह ठाकुर के गर्दन मे टंगिया से लगे चोट के कारण अचेत हो गया था उसे उठा कर पानी पिलाया फिर वह सो गया। सुबह सालिक राम देवांगन प्रार्थी के घर आया तब उसे प्रार्थी घटना के बारे मे बताया सालिक राम देवांगन 108 को फोन कर के बुलाया। 108 एम्बुलेंस आने पर प्रार्थी और उस की मौसी मां संतोषी मिलकर मृतक डामन सिंह ठाकुर को ईलाज कराने के लिये शासकीय अस्पताल सुपेला लेकर गये सुपेला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग अस्पताल ले जाने के लिये रिफर करने पर दुर्ग अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते में मुर्तजरर डामन ठाकुर के गर्दन में आई चोट के कारण मृत्यु हो गई। प्रार्थी की सूचना पर मर्ग कायम कर हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुरानी भिलाई थाना निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज के विवेचना टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी शरद कुमार ठाकुर को अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी -
शरद कुमार ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी डबरापारा दक्षिण रेल्वे पटरी के किनारे भिलाई 03 थाना - पुरानी भिलाई , जिला - दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.