शासकीय प्राथमिक शाला कोटा दादर में शिक्षक पालक बैठक संपन्न
दिनांक 06.08.2025 को शासकीय प्राथमिक शाला कोटादादर में शिक्षक पालक बैठक रखा गया इसमें मुख्य रूप से शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद ध्रुव उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज निषाद शिक्षाविद सदस्य श्री नेहरू ध्रुव एवं बच्चों के पालक गढ़ शिक्षक पालक बैठक में सम्मिलित हुए|
जिसमें मुख्य रूप निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई|घर का वातावरण कैसा है छात्र की दिनचर्या कैसी है बच्चों ने आज क्या सीखा बच्चा बोलेगा बेझिझक बच्चों की अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा बस्ता रहित शनिवार विद्यार्थियों के आयु अनुसार कक्षा अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी जाति आय निवास प्रमाण पत्र न्योंताभोज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति विभागीय योजना की जानकारी पर चर्चा पॉक्सो एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार प्रसार विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों से की गई चर्चा इन सारे विषयों पर पालको एवं शिक्षकों के बीच चर्चा एवं संवाद हुआ और बच्चों की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.