छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गोपालपुर में पालक -शिक्षक बैठक सम्पन्न
पिथौरा।दिनांक 6 अगस्त 2025 आज राज्य के समस्त विद्यालयों में चल रहे पालक -शिक्षक बैठक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ शासन,स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के सभा -भवन में सैकड़ों पालकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच चक्रधर दीपथे,अध्यक्षता प्राचार्य आर.एन.प्रधान द्वारा किया गया।विशेष अतिथि के रूप में ग्राम के गणमान्य नागरिक व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्यगण परमानंद यादव(उपसरपंच),कार्तिक राम सिदार,मेलाराम यादव, धरम सिंह,श्रीमती अंजली यादव(अध्यक्ष,महिला समिति),श्रीमती रेखा सोनी,श्रीमती रेवती निषाद, एल .आर. सिन्हा,टी. एस .ध्रुव,दामोदर यादव एवं जय प्रकाश अवस्थी थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की पूजा एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई।विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य अतिथियों एवं पालको के स्वागत में प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता सुधीर प्रधान द्वारा पालक शिक्षक बैठक की महत्ता पर विस्तार से बताया ।शासन के विद्यालयों के लिए विभिन्न योजनाओं के अलावा गोपालपुर के विद्यालय के सभी सुविधाओं के विषय में पलकों को बताया।सुधीर प्रधान द्वारा - पालकों को घर के वातावरण,छात्र दिनचर्या,बच्चे ने आज क्या सिखा,बच्चा बोलेगा बेझिझक,बच्चों के अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पे चर्चा,विद्यार्थियों के जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र,नशामुक्त गांव,आदर्श ग्राम , पॉक्सो एक्ट2012 पर पालकों को विस्तार से बताया।प्रधान पाठक माध्यमिक टी एस ध्रुव द्वारा बस्ता रहित शनिवार,समन्वयक राजाराम पटेल द्वारा न्योता भोज,प्रधान पाठक प्राथमिक दामोदर यादव द्वारा दीक्षा एप, ई जादुई पिटारा,डिजिटल लाइब्रेरी,नितिन साहू द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा व कैरियर गाइडेंस पर पालकों को विस्तार से बताया गया।
पालकों की तरफ से डमरू साहू एवं अंजली अग्रवाल ने संबोधित किया।मुख्य अतिथि चक्रधर दीप सरपंच ग्राम पंचायत गोपालपुर द्वारा विद्यालय के हर गतिविधियों में भाग लेकर हर संभव विद्यालय के ,छात्रों के विकास में सहयोग करने आश्वस्त किया।अंत में प्राचार्य आर एन प्रधान द्वारा पालकों को अपने बच्चों के नियमित विद्यालय आने और छात्रों के प्रगति के लिए सहयोग का आह्वान किया।मंच संचालन व्याख्याता निराकार पटेल ने किया।कार्यक्रम में खेमराज पटेल, भागवत डड़सेना,मंजू जोशी,हेमकुमारी पटेल,धीरेन्द्र भोई, रेवती लाल साहू,सिद्धेश्वरी तिवारी,ममता प्रधान,सरिता भोई ,श्वेता ठाकुर,अंजली पटेल,भोजराज प्रधान,अनीता यादव,जगबंधु यादव सहित सैकड़ों पालक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.