"लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं होगा" — राहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोप पर शैली भाटिया का समर्थन
देश की राजनीति में भूचाल तब आ गया जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (EC) पर सीधे तौर पर ‘वोट चोरी’ का गंभीर आरोप लगा दिया। राहुल गांधी का कहना है कि मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियों, CCTV फुटेज मिटाने और ई-डेटा देने से इनकार कर, चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर लोकतंत्र की जड़ें हिलाने का काम किया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। राहुल गांधी ने कहा था कि मतदाता सूची में हेरफेर और मतदान प्रक्रिया में धांधली करके सत्ता पक्ष लोकतंत्र की हत्या कर रहा है। इस बयान को पार्टी के विधायक प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शैली भाटिया ने न केवल समर्थन दिया, बल्कि और भी तीखा हमला बोला।
शैली भाटिया ने कहा, "आज देश में लोकतंत्र को खत्म करने की सुनियोजित साजिश चल रही है। चुनाव आयोग, जो निष्पक्षता का प्रतीक होना चाहिए, वह सत्ता के इशारों पर नाचता नज़र आ रहा है। मतदाता सूची में गड़बड़ी, EVM की सुरक्षा पर सवाल और विपक्षी आवाज़ों को दबाने का खेल यह सब मिलकर लोकतंत्र की रीढ़ तोड़ने का काम कर रहा है।"
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग में जरा भी ईमानदारी बची है, तो वह तुरंत राहुल गांधी के आरोपों की जांच करे और दोषियों को सख्त सज़ा दे। "देश की जनता अब चुप नहीं बैठेगी, इसके लिए चाहे सड़कों पर उतरना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे,"
भाटिया का कहना है कि मौजूदा हालात में जनता को अपने वोट के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई तेज करनी होगी, वरना आने वाली पीढ़ियों को आज़ादी के मायने किताबों में ढूंढने पड़ेंगे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.