गांव में अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध। 15 अगस्त से पहले शराब बेचने वाले चेत जाएं, नहीं तो होगी कार्रवाई। सरपंच ग्राम सरकड़ा प्रियंका अमित सिंहा
महासमुंद जिले के पिथौरा शहर से लगे ग्राम पंचायत सरकड़ा में सरपंच श्री मती प्रियंका अमित सिंहा एवं ग्राम वासियों ने यह निर्णय लिया है कि पंचायत में अवैध शराब की बिक्री पूर्ण प्रतिबंध होगा। शराब बेचने वाले चेत जाएं अगर 15 अगस्त से पहले शराब बेचते नजर आए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी यह कहना है।
ग्राम पंचायत सरकड़ा के सरपंच कहना है कि इस अवैध शराब के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है छोटे-छोटे बच्चे शराब पीना सीख रहे हैं लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं गाली गलौज कर रहे हैं पारा मोहल्ला में गुजारना मुश्किल हो जा रहा है। ग्राम पंचायत के द्वारा एक निर्णय भी लिया गया, ग्राम सरकड़ा में अवैध शराब विक्रय करते पाए जाने पर अवैध शराब विक्रय करने वालों को 51000 ग्राम में देना होगा जिसमें अवैध शराब विक्रय को की जानकारी देने वाले को ₹21000 देय होगा वहीं से ₹30000 को 15000 रुपए ग्राम के फंड में और ₹15000 ग्राम पंचायत के आकस्मिक फंड में रखा जाएगा दूसरा निर्णय लिया गया कि ग्राम सरकड़ा में शराब के नशे में कोई भी व्यक्ति द्वारा गली मोहल्ले में दंगा फसाद करते पाए जाने पर ग्राम पंचायत को ₹21000 देना होगा जिसमें सरपंच एवं ग्राम प्रमुखों को दंगा फसाद किए जाने वालों की जानकारी दिए जाने वाले पर ₹11000 देय होगा एवं ₹10000 को ₹5000 ग्राम समिति फंड में एवं ₹5000 ग्राम पंचायत आकस्मिक फंड में रखा जाएगा। यह निर्णय सर्व सहमति से ग्राम पंचायत सरकड़ा के सरपंच श्रीमती प्रियंका अमित सिंहा की अध्यक्षता एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में लिया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.