लोकेशन > तिल्दा नेवरा ( छत्तीसगढ़ )
रिपोर्टर > अजय नेताम
मों . नं . > 8817641714
रक्षाबंधन का पर्व छत्तीसगढ़ में बहनो ने धुमधाम व हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया
अटूट विश्वास व प्रेम का प्रतिक भाई बहन का पर्व रक्षा बंधन शनिवार 9 अगस्त को तिल्दा नेवरा नगर सहित पूरे ग्रामीण अंचलो में धुमधाम व हर्षों उल्लास पूर्वक मनाया गया । सुबह से ही बहनो ने थाल सजाकर रखी हुई थी ।
अपने अपने भैय्या की कलाईयों पर राखी यानी रक्षा सूत्र बांधा और उनकी लंबी उम्र सुख समृद्धि व खुशहाल जीवन की भगवान से कामना की गई । रक्षा बंधन का पर्व उल्लास व उमंग पूर्वक मनाया गया , जिनकी बहने मईके नही आयी उनके घर (ससुराल) जाकर भाईयो ने रक्षा सूत्र बंधवाये रक्षा बंधन का पर्व बहनो ने अपने भैया की कलाई पर राखी बंधवाकर व अपने भाईयों की विधि वत पूर्जा अर्चना करने के उपरांत तिलक लगाकर शुभ मुहुर्त पर राखी बांधी गई और श्री फल देकर मिठाई भी खिलाई गई । इसके बदले में भाईयों ने अपने बहनो को स्वेच्छा अनुसार रुपये गिफ्ट कपड़े एवं अन्य उपहारों का भेट किया । रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के अटूट प्यार व प्रेम को दर्शता है। भाइयों अपनी बहनों की हर विपदा में रक्षा करने की कसम लेता है । बहन अपने भाईयों को खुशहाल जीवन व उनकी परिवार की सुख समृद्धि की भगवान से कामना करती है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.