लोकेशन > तिल्दा नेवरा ( छत्तीसगढ़ )
रिपोर्टर > अजय नेताम
M.n. 8817641714
विश्व आदिवासी दिवस गोड़ आदिवासी समुदाय द्वारा ग्राम पंचायत लांजा में हर्षोंउल्लास व धुमधाम पूर्वक मनाया गया
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त दिन शनिवार को सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लांजा में आदिवासी गोड़ समुदाय के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया । कार्यक्रम के संचालक कृष्णा नेताम व समाज के प्रबुद्ध जनो के द्वारा किया गया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गौरी गौरा व भोजली का भव्य रूप से शोभा यात्रा निकाली गई थी
आदिवासी परम्परा के अनुसार वेश पोषाक धारन किया हुआ था बुढ़ा देव बुढी दाई के जयकारा लगाते हुए टोलियों के साथ युक्तियों द्वारा अपनी आदिवासी संस्कृति के परम्परा अनुसार पोषाक धारण कर मादर की थाप पर कर्मा गित में नृत्य करते हुए युक्तियों एवं सुआ गित गाते हुए महिलाएं गांव के चौक चौराहो से होते हुए एवं समाज के सगा जन ध्वजा लहराते हुए । बुढा देव बुढ़ी दाई की,जय आदिवासी के जयकारों से शोभा यात्रा में समाज के गोड़ आदिवासी समाज के प्रबुद्ध जनो महिलाओं पुरुषो के साथ साथ छोटे छोटे बच्चों विश्व आदिवासी दिवस शोभा यात्रा में शरिक हुए गांव के भम्रण करने के उपरांत आदिवासी भवन में कार्यक्रम का मंच संचालन डोमार नेताम ने किया वही प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल मड़ावी ने अपने उदबोद्धन में कंहा की आदिवासी परमपरा अपनी संस्कृति व धर्म की रक्षा करना है। जल जंगल जमीन को बचाना है। प्रदेश सचिव कृष्णा कुंजाम ने सभी आदिवासी भाईयों को कहां की अपने समाज के प्रति निष्ठाभाव व समाज के हित में हमेशा अग्रसर रहकर समाज के दायित्व को निर्वहन करना है। आदिवासी का एक ही नारा, ,,एक तीर एक कमाना सर्व आदिवासी एक समान ,,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.