विश्व आदिवासी दिवस पर दावनबोड में निकाली रैली किया परम्परागत लोक नृत्य
सिमगा:- विश्व आदिवासी दिवस ग्राम दावनबोड में भव्य रैली निकालकर गांव के चारों दिशा में नृत्य करते रंग बिरंगी झंडा लहराते दिखाई दिए अपने परंपरागत लोक नृत्य कला संस्कृति का रंगमंच के माध्यम से प्रदर्शन किया आदिवासी समुदाय के बारे में उपस्थित अतिथियों द्वारा उद्बोधन किया गया मंच संचालक विष्णु प्रसाद ध्रुव द्वारा अतिथियों का सम्मान कराया गया सरपंच जनपद सदस्य सभापति जिला पंचायत सदस्य सभापति द्वारा आदिवासी समुदाय को संबोधित किया जय सेवा का नारा लगाया गांव के सियान ने आदिवासी एकता एकजुटता पर सराहनीय बात कही मंच के माध्यम से आनेवाले वर्ष में शहीद वीर नारायण की भव्य प्रतिमा का स्थापना की बात हुई उक्त अवसर पर दीप्ती गोविंद वर्मा जिला पंचायत सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास सीता शशि कांत ध्रुव जनपद सदस्य सभापति सरपंच श्रीमती कौशल्या तुरकिया सोहनलाल वर्मा विष्णु प्रसाद ध्रुव रोमनाथ ध्रुव धनऊ ध्रुव जनक ध्रुव लालू ध्रुव सुरेश कुमार वर्मा लक्ष्मण कुमार वर्मा उपसरपंच रेंगबोड रितु सानिया हीरा पोषण प्रकाश ध्रुव भूपेश ध्रुव विष्णु ध्रुव घासी राम ध्रुव तानिया ध्रुव अंजलि ध्रुव अंचल ध्रुव अमृतलाल ध्रुव नोहर सिंह नेताम अनामिका ध्रुव तेज़बली कोटवार समस्त आदिवासी समाज दावनबोड एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.