कुड़ेकेल मिडिल स्कूल में गणित शिक्षक की मांग
बसना ब्लॉक अंतर्गत आने वाली मिडिल स्कूल कुड़ेकेल में गणित शिक्षक की कमी की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई में हो रही है बाधा। बीजेपी की डबल सरकार के इंजन में जगह-जगह शराब भट्टी खोलना और वहां पर कर्मचारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। परंतु विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के ऊपर शासन प्रशासन की कोई भी ध्यान नहीं है। सर्व विदित है कि कक्षा छठवीं से आठवीं की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को ज्यादा कुछ परेशानी हो रही है क्योंकि उनके स्तर को विद्यार्थी जीवन की बीच की स्थिति कही जाती है। यही शिक्षा का वह दौर होती है जो विद्यार्थी को भविष्य में क्या बनना है और क्या नहीं बनना है इस बात की समझदारी विकसित हो जाती है। ग्रामीणों द्वारा इस बात को ध्यान रखते हुए सरपंच और ग्रामीण जन आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना ऑफिस में जाकर ज्ञापन दिए हैं। ज्ञापन के माध्यम से विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निवेदन करते हुए जल्द से जल्द गणित शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग की गई है। ताकि भविष्य के निर्माता कहे जाने वाले विद्यार्थियों को गणित समझने में आसान हो। ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी अनुसार इससे पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा बी ओ ऑफिस में मौखिक रूप से जानकारी दी गई थी और शिक्षक की मांग की गई थी लेकिन आज पर्यंत इसका कोई भी समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि बिना शिक्षक के विद्यार्थियों की पढ़ाई में हो रही इस व्यवधान के लिए शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार है इसके लिए शासन को चाहिए कि जहां-जहां खाली पद है उसे तत्काल पूर्ति कराया जाए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच भरत लाल डड़सेना, सुभाष चंद्र पटेल अध्यक्ष विद्यालय समिति, पंच बलिराम यादव, विराट रात्रे, नवधा अजगले, बाबूलाल विश्वकर्मा,, संतलाल रात्रे, श्रवण यादव, परमेश्वर सिदार सहित गांव के अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.