राजनांदगांव
बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण विभा
बिजली संबंधी समस्याओं के तुरंत निदान न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी विभा
अर्जुनी क्षेत्र के बिजली संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र की ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा साहू ने कार्यपालन निदेशक एस सैलेट को ज्ञापन सौंपा। श्रीमती साहू ने बताया कि सब स्टेशन अर्जुनी, खुज्जी, सोनेसरार में आए दिन किसी भी समय बिजली के बंद व चालू होने से आम जनता परेशान है।,
एक ही ट्रांसफॉर्मर में घरेलू व पम्प कनेक्शन होने से बिजली के लोवेल्टेज की समस्या से ग्रामीण जन जूझ रहे हैं। श्रीमती साहू ने एस सैलेट को अवगत कराते हुए कहा सालिकझिटया व खुज्जी स्कूल मैदान के बीच से 11 kv लाइन के जाने से बच्चों के साथ कभी भी दुर्घटना घट सकती है। वहीं सोनेसरार उपकेंद्र में X ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ायी जाए या फिर एक अलग से ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। दिन में 10 से 12 बार बिजली गुल होने से लोगों में भारी आक्रोश है। घरेलू एवं पंप कनेक्शन को अलग-अलग किया जाए जिससे लो-वोलटेज की समस्या का तुरंत निदान हो सके। श्रीमती विभा साहू ने दस दिनों से टूटे हुए रूदगाँव के दो पोल, सिंगारपुर के तीन पोल लगवाने तथा घोरदा, मेढ़ा सहित क्षेत्र के सभी ट्रांसफॉर्मर को जल्द ही दुरुस्त नही कराने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य रेशम लाल साहू, सरपंच भूपेन्द्र साहू, सरपंच सूर्यकांत साहू, तुलेश सोनकर, मोहन साहू, संजय साहू, तोमेश साहू, धनंजय साहू आदि उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.