शास प्राथ शाला बरगांव में मेगा पालक संघ का बैठक संपन्न हुआ
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आज शासकीय प्राथमिक शाला बरगांव में राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन 6 अगस्त 2025 दिन बुधवार 11 बजे को शाला परिसर में आयोजित किया गया , जिसमें शाला के विभिन्न विषयों पर जैसे शाला का वातावरण ,बच्चा बोलेगा बेझिझक, नशामुक्ति अभियान पर शपथ, पॉक्सो एक्ट पर जानकारी, एवं न्योता भोज तथा छात्रवृत्ति योजना व प्रतियोगी परीक्षाओं पर अनेक प्रकार से गतिविधि एवं उनके सुझाव,पालक के समक्ष अपना विचार विमर्श विदित किया गया।जिसमें कई प्रकार के मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। जिसमें शाला विकाश समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं अंगना म शिक्षा के माता गण तथा पंचायत स्तर से सरपंच श्री गणेश साव जी , भूतपूर्व सरपंच श्री सुरेश प्रधान जी, संकुल समन्वयक श्री सुरेश कुमार नंद, नोडल अधिकारी श्री नारायण साव जी ,शाला समिति के अध्यक्ष श्री डिग्री लाल साहू, शिक्षाविद श्री जीत यादव जी , श्री सोहन प्रधान, भूपेन्द्र भोई, मनोहर भोई, अरुण साहु,प्यारी प्रधान, अंजोर नायक, सचीन भोई, दिनेश यादव, आनंद भोई, राधेश्याम यादव,श्रीमती आशा प्रधान, सबया भोई जी ,मीना भोई जी,आभा भोई जी, पदमा भोई जी, सुषमा यादव जी, मंगलमोति यादव जी,सभी अभिभावक पालक गण उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम का संचालन शाला के प्रधान पाठक श्री महेश देवांगन एवं सहायक शिक्षिका श्रीमती गायत्री सामल के द्वारा कार्य का समापन करते हुए बच्चों के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.