रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
खरोरा के पचरी में मिली मां-बेटी की लाश
भाई को राखी बांधने आई थी, सुबह से हो रही थी लड़ाई; बेटे ने तड़पते देखा
खरोरा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थतियों में लाश मिली है। जहाँ बेटी अपने मायके भाई को राखी बांधने आई थी। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम बिंद बाई चतुर्वेदी (55) है, जबकि बेटी उषा मनहरे (30) देवरतिल्दा में रहती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पचरी गांव में रक्षाबंधन की शाम बिंद बाई का बेटा तालाब से वापस लौटा। इस दौरान उसने मां और बहन को जमीन पर तड़पते देखा। मृतिका के बेटे ने आनन-फानन में पड़ोसियों को बुलाया और एक स्थानीय डॉक्टर को जानकारी दी।डॉक्टर मौके पर पहुंचे, लेकिन मामले की स्थिति और पीड़ितों की हालत को देखते हुए इलाज करने से मना कर दिया।
भाई के घर में सुबह से हो रहा था विवाद
पड़ोसियों के मुताबिक, घर में सुबह से ही झगड़े की आवाजें सुनाई दे रही थीं। हालांकि झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस को आशंका है कि विवाद का इस घटना से संबंध हो सकता है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
खरोरा थाना के टीआई कृष्णा कुशवाहा ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या के कारण मौत हुई या आत्महत्या की वजह से । मौत की वजह जानने के लिए लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.