भदेरा में बडे हर्षोल्लास के साथ भोजली त्यौहार मनाया गया
कार्यक्रम में विधायक यशोदा निलांबर वर्मा शामिल हुए
छत्तीसगढ़ - आज प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ का लोक पारंपरिक भोजली त्यौहार उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में खैरागढ जिले के छुईखदान विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम भदेरा में बड़े धूमधाम से यह त्यौहार मनाया गया।
बताते चलें कि अच्छे फसल और खुशहाली की कामना के लिये अपने अपने घरों में लोग छोटी छोटी टोकनी में भोजली बोते हैं। फिर बच्चियांँ उन भोजली की टोकरियों को सिर पर लेकर बाजे गाजे के साथ नदी या तालाब में विसर्जन के लिये निकलती हैं।
इस दौरान उनके द्वारा देवी गंगा देवी गंगा लहर तुरंगा हमर भोजली दाई के भीजे आठो अंगा गीत गाये जाते हैं। गांँव , नगर में भ्रमण कर नदी तालाब में भोजली का पूजा पाठ कर विसर्जन करते हैं , उसके बाद एक दूसरे को भोजली देते हैं भोजली देकर बड़ो का आशीर्वाद लिया जाता है।
वहीं हम उम्र के लोग एक दूसरे की कान में भोजली रखकर दोस्ती निभाने का संकल्प भी लेते हैं। जिसके बाद दोस्ती ऐसी पक्की हो जाती है कि एक दूसरे का नाम नही बल्कि मितान बोलकर ही सम्बोधन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन एक दोस्त बनने के बाद जीवन भर मित्रता निभाने के संकल्प का पालन करते हैं।
हालांकि अब शहरो में यह परंपरा कम ही दिखाई देती है मगर गांवो में इस तिहार को पूरे उत्साह के साथ उत्सव की तरह ही मनाया जाता है। ग्राम भदेरा में रक्षाबंधन के दूसरे दिन लोधी समाज एवं सर्व समाज के द्वारा भोजली त्यौहार बडे धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्व प्रथम भाजपा नेता टी के चंदेल एवं ग्रामीणों की उपस्थित में रानी अवंती बाई की पुजा अर्चना कर उनकी मूर्ति एवं तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया गया। ग्राम भदेरा भोजली विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा शामिल होकर भोजली की टोकरी सर पर लेकर महिलाओं के साथ गांव के चौक चौराह का भ्रमण कर तालाब में भोजली विसर्जन किया गया।
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया गया। का साथ ही बच्चों की रंगारंग रिकॉर्डिंग डांस का आयोजन किया गया।
सभी प्रतिभागियों को उपहार भी दिया गया।
भाजपा नेता टी के चंदेल ने भोजली पर्व और गांव की विकास को लेकर सभा को संबोधित किया।
जनपद सदस्य प्रेम लाल साहू और जिला पंचयात सदस्य निर्मला विजय वर्मा भी गांव के विकास को लेकर विस्तार से बताया। साथ ही आगामी लोधी समाज के भोजली महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुये - ग्राम भदेरा में रानी अंवति बाई लोधी की मूर्ति छत बनाने को लेकर अश्वासन दिया। साथ ही गांव की गली कांक्रेटी करण को लेकर 5 लाख की घोषणा की।
साथ ही उन्होंने ने बताया कि भोजली महोत्व पर्व की शुरूवात छत्तीसगढ़ में ग्राम भदेरा से हुआ।
भदेरा के भोजली पर्व में शामिल होने का मौका मिला। साथ ही विधायक श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा गांव की महिलाओ के साथ सुवा नृत्य पर भी नजर आये।
महिलाओं को वेषभूषा, भोजली, और गांव में नयी शादी हुई, महिलाओं को विधायक यशोदा निलांबर वर्मा के द्वारा उपहार दिया गया। इस मौके पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण विशेष रूप से उपस्थित थे।
CNI NEWS छत्तीसगढ़ से हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.