जिला स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड एवं निपुन रोवर रेंजर जांच एवं राज्य पुरस्कार पूर्वाभ्यास शिविर के समापन पूर्व संध्या ग्रैंड कैम्पफायर एवं शिविर का समापन।
भारत स्काउटस एवं गाइडस छत्तीसगढ़ जिला संघ राजनांदगांव द्वारा माननीय श्री बृज मोहन अग्रवाल अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ एवं डॉ सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त माननीय राजेन्द्र गोलछा राज्य उपाध्यक्ष श्री उमेश हथेल जिला अध्यक्ष श्री महेश खंडेलवाल जिला मुख्य आयुक्त श्री प्रवास कुमार सिंह बघेल जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट के निर्देश
एवं मार्गदर्शन में आयोजित तृतीय सोपान स्काउट गाइड /निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर 2025 एवं राज्य पुरस्कार पूर्वाभ्यास शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमडीबोड विखं डोंगरगांव में समापन पूर्व संध्या में ग्रैंड कैम्प फायर शिविर ज्वाल कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमे मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र गोलछा जी राज्य उपाध्यक्ष एवं अध्यक्षता श्री महेश खंडेलवाल जिला मुख्य आयुक्त ने किया। इस अवसर पर जिला संघ राजनांदगांव के जिला उपाध्यक्ष द्वय श्री विष्णु प्रसाद साव , श्री राकेश भावतेसहित जिले के पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्य श्री संतोष खंडेलवाल श्री उत्तम गिडिया श्री अरविंद सहारे श्री घनश्याम दास साहू श्री विजय टेम्भूरकर श्री प्रदीप सहारे मंचासीन रहे।
शिविर ज्वाल आग हुई है रौशन आओ -----से ग्रैंड कैम्प फायर आरम्भ हुआ। अतिथि स्वागत उपरांत शिविर प्रतिवेदन श्री लेख राम वर्मा शिविर संचालक ने प्रस्तुत किया।
देश भक्ति एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति से पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अतिथियों ने भी देश भक्ति गीत का गान कर कैम्प फायर संध्या का आनंद उठाया।
उदबोधन में अतिथियों ने सम्मिलित स्काउट गाइड रोवर रेंजर को अपने सभी सोपानों पाठ्यक्रमपूर्ण कर राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने अग्रसर होने कहा। अनुशासन को कही भी पहुँचने की सीढ़ी बताया एवं पालन करने पर जोर दिया।
आभार प्रदर्शन श्री मयूख श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त स्काउट मंच संचालन श्री देवेंद्र अम्बादे जिला सचिव ने किया।
शिविर समापन चतुर्थ दिवस पर योगाभ्यास सर्वधर्म प्रार्थना एवं ग्राम भ्रमण में स्वच्छता जागरूकता जल बचाव पर्यावरण बचाव के नारे के साथ शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री सुरेश जैन ग्राम पंचायत सचिव श्री वाय आर साहू ने आशीर्वचन दिया।
तद्पश्चात खुला सत्र अंतिम वार्ता एवं ध्वज अवतरण कर फिर मिलेगे के वादे के साथ संस्था प्राचार्य एवं स्टॉफ बालक छात्रावास ग्राम सरपंच ग्राम सचिव ग्रामवासियों स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग थाना प्रभारी तुमरीबोड विकास खण्ड डोंगरगांव एवं अन्य सभी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ का धन्यवाद ज्ञापित कर शिविर का विधिवत समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.