टीले वाले श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में हुआ, हनुमान चालीसा एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन अनुज दीक्षित
सनातन संस्कार के संस्थापक राष्ट्र सेवा बजरंग दल के प्रभारी, उ.प्र. योगेश द्विवेदी एवं सतीश महाना सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश बाबा शिव का लिया आशीर्वाद
जाजमऊ सिद्धनाथ घाट में बने सुप्रसिद्ध दरबार श्री टीले वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में वरिष्ठ सनातन समाज की, गरिमामयी उपस्थिति में समाजसेवी श्याम किशोर शुक्ल, वरिष्ठ समाजसेवी शिव शंकर दीक्षित, वरिष्ठ समाजसेवी अनुज दिक्षित के कुशल नेतृत्व मे बाबा भोलेनाथ जी के आशीर्वाद से सावन के पवित्र महीने में हुआ, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का भव्य आयोजन कार्यक्रम में परिवार के साथ शामिल, हुए सनातन, संस्कार के संस्थापक, मुख्य संरक्षक राष्ट्र सेवा बजरंग दल के उत्तर प्रदेश प्रभारी योगेश द्विवेदी ने श्री हनुमान जी व बाबा सिद्धनाथ दरबार के दिव्य दर्शन के उपरांत किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ महा आरती कर, बाबा शिव और टीले वाले हनुमान जी का आशीर्वाद लिया साथ में अध्यक्ष विधान परिषद श्री सतीश महाना जी व वरिष्ठ वरिष्ठ नेता भाजपा श्री श्याम किशोर शुक्लाजी, शिव शंकर दीक्षित, अनुज दिक्षित, गौरव त्रिपाठी, प्रशांत राज तिवारी, शोभित अवस्थी, गौरव अवस्थी, प्रशांत राज तिवारी, एवं मात्र शक्तियों और बहनों का भी बड़ा स्नेह सहयोग रहा, भंडारे के आयोजन में हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों व श्रद्धालु ने विश्वनाथ धाम व श्री टीले वाले हनुमान जी के दर्शन प्राप्त कर विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया!
दीपक सेठी
जबलपुर (मध्य प्रदेश)
9826162271
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.