सिमगा:-
छत्तीसगढ़ शासन की पहल में राज्य के प्रत्येक शासकीय विद्यालय में पालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये हैं उसी कड़ी में ग्राम हथबंध शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पालक शिक्षक लोगो की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों हे शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पलकों के मध्य बेहतर ( समन्वय स्थापित करना था उदेश्य की पूर्ति के लियें लगभग 12 बिंदुओं में चर्चा की गई जिसमें बच्चों की उपस्थिति, शारीरिक विकास के लिए साफ सफाई साफ,बच्चो ने आज क्या सिखा बच्चो से जरूर पूछे एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जो अभिभावक नियमित रूप से बैठक में शामिल होंगे उसे स्टार पालक की उपाधि दी बच्चों के अकादमिक प्रगति व विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा जैसे NMMSE , इंस्पायर अवार्ड की जानकारी दी गई । आय, जाति निवास जन्म प्रमाण आदि बनाने ही प्रक्रिया, बच्चों हों नियोजित स्वास्थ्य परीक्षण व पोषण वस्तरहित, बच्चों को मोबाइल से दुर रहने की सलाह दी गई । कार्यक्रम में 35 पालक उपस्थित थे कार्यक्रम के निरीक्षण के के लिए सुश्री अंजुलिका कोसले सहा .वि.वि.अधिकारी सिमगा,शाला विकास समिति के अध्यक्ष विद्या वर्मा,संकुल प्राचार्य सी के नायक,प्रधान पाठक रमाकांत अग्रवाल,के के देवांगन,सेवती निषाद,पंच सविता बांधे,अंजू यादव, नेहा वर्मा,उपस्थित रही कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका ऋतु वर्मा के द्वारा आयोजन किया गया।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.