बेमेतरा पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर संबलपुर में जन प्रतिनिधि एवं कोटवार की उपस्थिति में बैठक संपन्न
Ranjeet Singh CNI NEWS बेमेतरा - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कौशिल्या साहू एवं डीएसपी संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में, सामुदायिक पुलिसिंग अभियान हमर पुलिस – हमर गांव के तहत ग्राम संबलपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का नेतृत्व संबलपुर चौकी प्रभारी सउनि रघुवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस बैठक में ग्राम सरपंच कविता राज तेवलकर, उप सरपंच उत्तरी दिलचरण डहरे,पंचगण, कोटवार गणेशदास मानिकपुरी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
बैठक में गांव में मवेशियों को खुला छोड़ने की समस्या पर चर्चा की गई। ग्रामीणों को समझाया गया कि सड़क पर घूमते और बैठे मवेशियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, जिससे न केवल वाहन चालकों की जान को खतरा होता है, बल्कि मवेशियों की भी मृत्यु हो जाती है।
चौकी प्रभारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि यदि कोई मवेशी सड़क पर घूमता हुआ पाया जाता है और उसके कारण दुर्घटना होती है, तो उसके मालिक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह जिम्मेदारी मवेशी मालिक की होगी कि वह अपने मवेशियों को बांधकर रखें।
इसके अतिरिक्त, पुलिस टीम ने मवेशी पालकों को समझाइश दी कि वे अपने मवेशियों को घर पर रखें या चरवाहों की देखरेख में ही चराने भेजें। मवेशियों को सड़क पर स्वतंत्र रूप से न छोड़ा जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
ग्रामीणों ने बैठक में सक्रिय भागीदारी निभाई और पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.