सरदार भगत सिंह महाविद्यालय बेलगहना मे प्रवेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया
Cni news बेलगहना बिलासपुर से दिलीप सोनवानी की रिपोर्ट. सरदार भगत सिंह महाविद्यालय बेलगहना मे बीए , बीएससी , एम ए, एम एस सी , डी सी ए , पी जी डी सी ए, के सभी नये विद्यार्थी को तिलक लगा कर प्रवेश कराया गया
मुख्य अतिथि श्री डॉ , प्रभात सर ,श्री डॉ, रंजीत सिंह पवार सर जी , डॉ, यामनी मैम सरदार भगत सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश सिंह जी एवं सहायक प्राध्यापक नितेश सर ,रुद्रा सर ,सतवंत यादव सर , नूपुर मैम,प्रतिष्ठा मैम ,सुकृति मैम , उजाला मैम, सविता मैम ,जानकी ,एवं समस्त छात्र छात्राए उपस्थित रहे
सरदार भगत सिंह महाविद्यालय को संचालन हुए 5 साल पुरा हो गया है और यहा सभी विषय का संचालन है BA, BSC, BCom, ma , msc, dca pgdca, और एक नये बिल्डिंग का संचालन हुआ है जहा परीक्षा सेंटर का भी मान्यता मिल चुका है सरदार भगत सिंह महाविद्यालय मे क्लास रूम ,लइब्रेरी, स्टॉफ रूम , खेल मैदान, लेब, स्मार्ट कंप्यूटर क्लास, कैंटीन , पार्किंग अनेक सुविधा उपलब्ध है हमारे बेलगहना क्षेत्र के सभी बच्चो के लिए सुनहरा अवसर है जो बच्चे 25 km दूर पढ़ने जाते थे उनके लिए बड़ी खुशी की बात है की अब उनके लिए एम ए और एम सी सभी विषय मे यहा पढ़ाई कर सकते है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.