पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो टीम ने मनाई रक्षाबंधन वृक्षाबंधन पर्व
पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो परिवार छत्तीसगढ़ एवं विभिन्न राज्यों में निवासरत टीम ने भाई बहन के अटूट रिश्ता प्रेम समर्पण विश्वास के परम्परागत त्योहार राखी को अनोखा रूप देते हुए बहनों ने भाई के कलाई में रक्षासूत्र रूपी राखी बांधे इस विश्वास से की भाई उम्रभर उसकी सुरक्षा सुख दुख में भागीदारी रहेंगे
तो भाइयों ने बहनों को उपहार के साथ पौधा उपहार दिए और कहा जिस तरह भाई बहन एक दूसरे से प्रेम करते है उसी तरह वृक्ष को राखी बांधने से प्रकृति हमारी रक्षा प्राण डायनी वायु प्रदान कर करती है ग्राम पैजनिया लोरमी से पवन कुमार जायसवाल मनमोहन दास वैष्णव अशोक साहू विनय कश्यप एवं टीम ग्राम कौड़ियां से इंद्रकुमार वर्मा टेकारी से उत्तम वर्मा देवसुंदरा से डाकेश्वर वर्मा ग्राम दावनबोड से गोविंद वर्मा लक्ष्मण वर्मा भोजेंद्र वर्मा रक्षाबंधन त्यौहार के साथ वृक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के सहयोग से मनाने की शुरुआत की जिससे प्रकृति के प्रति प्रेम सम्मान संरक्षण पेड़ पौधों की रक्षा पर्यावरण की ओर कदम बढ़ाया जा सके टीम पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो परिवार हर राष्ट्रीय पर्व एवं अन्य त्यौहार जन्मदिन दशगात्र कार्यक्रमों में भी पौधारोपण कर समाज को अनोखा संदेश देता रहा है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.