छ ग़ मनवा कुर्मी केंद्रीय युवा टीम द्वारा ताराशिव स्कूल में पौधारोपण
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय युवा कार्यकारिणी टीम ने द्वितीय चरण पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत तिल्दा राज के स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव शाला परिसर में मौलश्री एवं मोहगनी का पौधारोपण किया
इससे पूर्व रायपुर राज एवं दुर्ग राज में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया था केंद्रीय युवा अध्यक्ष के दस राज में पौधारोपण के संकल्प को युवा टीम द्वारा साकार करने अनवरत प्रकृति के प्रति सजग है बढ़ते तापमान घटते वर्षा पेड़ो के अंधाधुंध कटाई प्रकृति के संतुलन में अनियमितता प्रभाव पड़ रही है जिससे वायु प्रदूषण जल प्रदूषण भीषण ताप से जनजीवन अमानवीय हो रहा है जिससे नियंत्रण का एक मात्र नियत पौधारोपण है जिससे शीतल छाया भरपूर ऑक्सीजन एवं वातावरण में शुद्धता हो पाएगी उद्देश्य प्रकृति सेवा है जिससे प्रेरणा लेकर आसपास के लोगों में जागरूकता लाना है उक्त पौधारोपण कार्यक्रम अवसर पर केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा ,केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष लोकेश कुमार वर्मा, केंद्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, केंद्रीय युवा पर्यावरण प्रकोष्ठ लक्ष्मण कुमार वर्मा ,इंद्रकुमार वर्मा ,सरपंच पूर्णिमा वर्मा, ग्राम प्रमुख दावनबोड रामकुमार वर्मा,गोविंद वर्मा युवा कार्यकारिणी सदस्य,मनीष वर्मा , दिपक वर्मा युवा अध्यक्ष तिल्द राज ,अभिलाष वर्मा ,संजय वर्मा , नूतन वर्मा, केवरा वर्मा प्रधान अध्यापिका, चंद्रकला वर्मा ग्रामीण इकाई महिला, अध्यक्ष संतराम वर्मा केंद्रीय कोषाध्यक्ष तुलाराम वर्मा क्षेत्र प्रधान सतीश वर्मा ,विश्वनाथ वर्मा , हरीश वर्मा, केंद्रीय युवा कार्यकारिणी राज वर्मा ग्राम इकाई युवा सदस्य शामिल रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.