दिनांक – 16 सितम्बर 2025
जिला – विदिशा
स्कूली वाहनों पर विदिशा पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान*
60 ऑटो चालकों पर कार्रवाई, ₹18,000 शमन शुल्क वसूला
सुरक्षित यातायात के लिए विदिशा पुलिस की सख़्त निगरानी
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 8 से 22 सितम्बर 2025 तक जिले में संचालित 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान के अंतर्गत आज 16 सितम्बर 2025 को यातायात पुलिस विदिशा द्वारा स्कूली वाहन एवं छात्र-छात्राओं को ले जाने वाले प्राइवेट ऑटो की गहन जाँच हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में की गई।
अभियान के दौरान साकेत शिशु रंजन विद्यालय, वात्सल्य विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल, मगधम इंटरनेशनल स्कूल एवं साकेत एमजीएम स्कूल के प्राइवेट ऑटो चालकों की जाँच की गई।
चेकिंग में 60 ऑटो चालकों पर ओवरलोडिंग एवं सुरक्षा मापदंडों का उल्लंघन पाए जाने पर ₹18,000 का शमन शुल्क वसूला गया।
विदिशा पुलिस की अपील:
विदिशा पुलिस ने जिले के समस्त स्कूली वाहन चालकों से अपील की है कि स्कूल वाहन एवं प्राइवेट ऑटो को नियमित रूप से पुलिस से सत्यापित (वेरिफाई) कराएँ तथा सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षित यात्रा के लिए केवल सत्यापित एवं मानक के अनुरूप वाहन ही संचालित किए जाएँ, अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी।
विदिशा पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे चेकिंग अभियान आगामी दिनों में भी सतत जारी रहेंगे।
विदिशा पुलिस के सोशल मीडिया से जुड़ें:
📌 facebook.com/VidishaPolice
📌 x.com/sp_vidisha
📌 instagram.com/vidisha_police
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.