Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, September 23, 2025

शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................

 शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................



➡लखनऊ- मतदाता सूची के पुनरीक्षण SIR को लेकर प्रशिक्षण, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा रहे मौजूद, 5 स्नातक,6 शिक्षक निर्वाचन की नामावली पर चर्चा, सभी मण्डलायुक्तों को 1 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, यूपी विधान परिषद की 11 सीटों के लिए तैयारी शुरू, 6 दिसंबर 2026 को 11 सीटें होंगी रिक्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी जानकारी


➡कन्नौज - लूट पीड़िता के घर पहुंचे डीआईजी कानपुर , पीड़िता के घर पहुंचे, क्राइम सीन का निरीक्षण, जान गंवाने वाली सुनीता की बेटी से की बात


➡श्रावस्ती- श्रावस्ती में मनाया गया GST बचत उत्सव,, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने व्यापारियों से बात की, व्यापारियों को बताए गए नए GST नियमों के फायदे, हर दुकान पर लगाए गए स्वदेशी के स्टीकर, स्थानीय उत्पादन, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की ओर बढ़ा कदम 


➡चंदौली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे चंदौली, केंद्रीय विद्यालय में सभा को करेंगे संबोधित, रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर कार्यक्रम


➡प्रतापगढ़- 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, STF कानपुर ने अभिषेक यादव को मुंबई में पकड़ा, जमीनी विवाद में पड़ोसियों पर किया था हमला, रानीगंज थाना के जरियारी गांव का रहने वाला है, अभिषेक उर्फ प्रद्युम्न के ऊपर दर्ज है कई केस


➡रामपुर - भाजपा विधायक आकाश सक्सेना का बयान, आज़म खान के रिहा होने पर बोले आकाश , ‘न्यायपालिका के फैसले का हमेशा सम्मान किया’ , आजम को बेल मिली है बरी नहीं हुए-आकाश, मुकदमों की पैरवी मजबूती से चल ही रही-आकाश


➡हापुड़- बहादुरगढ़ पुलिस की गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, गैंगलीडर अर्जुन पर गैंगस्टर की कार्रवाई, गौरव, संजय पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई, बाइक लूट की घटनाओं को गैंग देता था अंजाम 


➡झांसी- आजम खान पर बोले शिवपाल यादव, आजम सबसे सीनियर नेता हैं-शिवपाल, आजम खान पर फर्जी मुकदमे- शिवपाल, ‘आजम की सपा हर स्तर पर कर रही मदद’


➡देवरिया- बड़े हादसे को दावत दे रहे तेल टैंकर , सड़क पर दोनों तरफ खड़े रहते हैं टैंकर, दोनों तरफ खड़े रहते हैं दर्जनों टैंकर, देवरिया नेशनल हाईवे पर खड़े रहते हैं टैंकर, बैतालपुर कस्बे का मामला


➡रामपुर- रामपुर की सीमा में पहुंचे आजम खान, आजम के समर्थकों ने किया स्वागत, मिलक तहसील वी धमोरा में स्वागत, 20 से 25 मिनट में घर पहुंचेंगे आज़म


➡श्रावस्ती- 1 साल पहले बनी सड़क जगह-जगह से टूटी, मानकविहीन निर्माण से लोगों को आवागमन में दिक्कत, भ्रष्टाचार के खिलाफ स्थानीय लोगों में नाराजगी, भिनगा मुख्यालय से खरगौरा मोड़ तक सड़क टूटी, भंगहा मोड़, पांडेय पुरवा, जरकुशहा तक सड़क टूटी, लक्ष्मण नगर चौराहा,लेगड़ी गूलर तक सड़क टूटी


➡जालौन- रोडवेज एआरएम, डग्गामार वाहन चालक में झड़प, डग्गामार वाहनों की चेकिंग करने निकले थे एआरएम, कहासुनी के बाद झड़प हुई हाथापाई में तब्दील, एआरएम ने पुलिस को सौंपी मामले की तहरीर, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी बस स्टैंड का मामला


➡मिर्जापुर - जिले में समय से नहीं बन पा रहे ट्रांसफॉर्मर, जले ट्रांसफ़र्मरों को नहीं बदल पा रहा विभाग, 150 से ज्यादा जले ट्रांसफ़र्मरों को बदला नहीं , रोज 40 जले ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के लिए पहुंच रहे, एक सप्ताह से 10-10 दिन तक नहीं बदले जा रहे, शिकायतों के बावजूद समय से नही मिल रहा ट्रांसफॉर्मर, पथरहिया स्थित वर्कशॉप का मामला


➡सोनभद्र- बाइक सवार महिला को मारी टक्कर, रोड से गुज़र रही महिला को मारी टक्कर , हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल, बाइक सवार दो युवकों को भी आई चोट, चोपन थाना क्षेत्र स्थित हॉस्पिटल रोड की घटना


➡नोएडा - सनवर्ल्ड सोसाइटी में लगी भीषण आग, 11वें टावर के फ्लैट नं- 201 में लगी आग , दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची, आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई , दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, सेक्टर-107 सनवर्ल्ड सोसाइटी की घटना 


➡रायबरेली - मंत्री दयाशंकर का सपा पर बड़ा हमला, ‘आतंकवादियों के केस वापस ले लेती है सपा’, अब नहीं आने वाली है सपा की सरकार- दयाशंकर, ‘2012 की सरकार मुलायम सिंह यादव की वजह से बनी’,. आजम खां के बीएसपी में जाने की अटकलों पर बोले, राजनीति में कुछ भी कहा नहीं जा सकता- दयाशंकर


➡इटावा- ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, 3 घायल, ऑटो के बाहर लटककर बैठी दो सवारी घायल, दो सवारी सहित बाइक सवार 3 लोग घायल, ऑटो चालक घटना के बाद मौके से हुआ फरार, पुलिस ने सभी घायलों को सैफई पीजीआई भेजा, थाना जसवंतनगर क्षेत्र के छिमारा रोड की घटना 


➡श्रावस्ती- मकान का छज्जा गिरने से हादसा. छज्जा गिरने एक युवक हुआ घायल, डॉक्टरों ने संदीप को किया मृत घोषित, भिनगा नगर के शिवाजी पुरम का मामला


➡रामपुर- रामपुर पहुंचा आजम खान का काफिला, काफिला रोककर पुलिस ने चेकिंग की, आजम के समर्थकों-पुलिस में नोकझोंक


➡बांदा- स्कूली छात्रा को बस कंडक्टर ने दिया धक्का, बस के अगले पहिए की चपेट में आई छात्रा, पुलिस ने घायल छात्रा को पहुंचाया बबेरू CHC, पुलिस ने ड्राइवर कंडक्टर को हिरासत में लिया, बबेरू थाना क्षेत्र के मुरवल चौराहे का मामला


➡जालौन- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, निजी अस्पताल के डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप, मामूली बुखार आने पर अस्पताल ले गए थे परिजन, गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, जिला अस्पताल में डॉक्टरो ने किया मृत घोषित, गोहन थाना क्षेत्र के सरावन गांव का मामला


➡आगरा - आवास विकास परिषद की कार्रवाई, करोड़ों की जमीन हुई कब्ज़ा मुक्त, सिकंदरा योजना सेक्टर-2C में चला बुलडोज़र , 120 करोड़ से अधिक की भूमि से अतिक्रमण हटाया, कब्ज़ाधारियों को पहले ही दिए गए थे नोटिस , कार्रवाई के दौरान विरोध, डटी रही टीम, सिकंदरा योजना सेक्टर-2C क्षेत्र का मामला


➡चंदौली- मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत अनोखी पहल, कक्षा 8 की छात्रा आकांक्षा मौर्य बनीं एक दिन की BSA, KGBV सदर की छात्रा को मिला ज़िम्मेदारी का अवसर, आकांक्षा ने की कार्यालय समीक्षा बैठक व निरीक्षण, विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन खेलकूद का समय तय




No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad