हनुमान मंदिर गुढ़ियारी में महेश कांलोनी की महिलाओं ने धूमधाम से मनाई राधा अष्टमी ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- राजधानी रायपुर की महेश कांलोनी की महिलाओं ने श्री हनुमान मंदिर गुढ़ियारी में राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई ।
राधारानी के जन्मोत्सव पर बड़े संख्या में भक्त उपस्थित रहे ,सभी नेश्रृद्धा भाव से पूजा अर्चना की
और भजन कीर्तन पर खूब झूमें गाए ।
भजन के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया और सभी ने एक दूसरे को राधा अष्टमी की बधाई दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.