कचलोन में नशा मुक्ति को लेकर गायत्री परिवार के द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान
अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा समय समय पर अलग अलग सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। उसी क्रम में रविवार को गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा नशा मुक्त भारत महाअभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। बता दे की बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचयात कचलोन के गायत्री परिवार सदयस्त की ओर से गांव गांव जाकर लोगो को नशा मुक्त रहने की जानकारी दी गई साथ ही नशे से होने वाले दुष्परिणामों से ग्रामीणों को अवगत करवाया गया । सदस्यो ने कहा की नशा नाश का कारण है और इससे खुशहाल जीवन बर्बाद हो जाता है। सदस्यो ने कहा की नशा नही करने से निरोगी शरीर, धन की बचत, परिवार मे सुख शांति, दूर्घटनाओं व असमय मौत मे कमी, समाज मे सम्मान, खुशहाल जिन्दगी सहित अन्य तमाम फायदे है। इस मौके पर सरपंच सदाब खान, गिरजालाल साहू
तीरथराम निषाद,प्रीति दिवाकर,बिसाहू राम,सचिव हीरालाल यादव,रामाधीन पाल, इतवारी साहू, सुनीता निषाद,मोहिनी,माहेश्वरी, सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.