मानवीय संवेदनाओं के साथ करें कार्य - महामहिम राज्यपाल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - महामहिम राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के निदेशक टी सी महावर के नेतृत्व में राज्य प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों (डिप्टी कलेक्टरों) ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुये कहा कि अपना कर्तव्य भली -भांति निभाते हुये देश और समाज की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहें और मानवीय संवेदनाओं के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में आप लोगों की अहम भूमिका है , किसी प्रकार के दबाव में काम ना करें , बल्कि जनहित में त्वरित निर्णय लें। कोई नागरिक अपनी समस्या निराकरण के लिये आवेदन दे रहा तो उसे उसका परिणाम भी मिलना चाहिये। राज्यपाल ने नामांतरण में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने और भू माफियाओं पर सख्ती करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासकीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान कोई समस्या आती है तो वे राजभवन आकर मिल सकते हैं। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना , प्रशिक्षण निदेशक प्रणव सिंह सहित परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर सुश्री सारिका मित्तल , शुभम देव , सुश्री शिक्षा शर्मा , सुश्री शुभांगी गुप्ता , सुश्री पूजा पिंचा , श्रीमती मधु गभेल , देवाशीष कुरी , सुश्री भावना साहू , लोकांश एल्मा, सुश्री रश्मि पोया , आशीष कुमार , सुमित कुमार ध्रुव , अभिषेक तम्बोली और गगन शर्मा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.