समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे ने संकुल केंद्र जमदरहा में प्रधान पाठकों की ली बैठक
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना -- विकासखंड बसना के संकुल केंद्र जमदरहा में समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे के नेतृत्व में संकुल स्तरीय प्रधानपाठकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जमदरहा संकुल के सभी संस्था प्रमुख उपस्थित थे।विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय बसना में बैठक आयोजित था। जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, लोकेश्वर कंवर एवं विकास खण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक अनिल सिंह साव के निर्देशन में बिंदुवार समीक्षा करने का निर्देश दिया गया था।उक्त एजेंडा को समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे ने बिंदुवार विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा कर त्वरित सारे ऑनलाइन वर्क शैक्षणिक जानकारी को समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।एजेंडा का मुख्य बिंदु जिसमें प्रतिदिन एम डी एम ऐप में एंट्री,रसोई कमरा साफ सफाई हो, मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन , स्वाद परीक्षण पंजी का संधारण,यू डाइस में विद्यार्थियों का पंजीयन कार्य पूर्ण करना, एक पेड़ मां के नाम,अपार आईडी,जाति प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र, शिक्षको और स्वीपर की उपस्थिति पत्रक जमा करना,स्वच्छ विद्यालय सर्वे,छात्रवृत्ति ,शिक्षकों के ई के वाई सी सबमिट,ऑनलाइन उपस्थिति एप डाउनलोड करना है दिव्यांग बच्चों की सूची,आईसीटी लैब की तैयारी, नशा की हालत में विद्यालय आना सख्त मना है, नेवता भोज, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि विषयों पर गहन चर्चा की गई। संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे ने सभी को पूरे उत्साह के साथ कार्य करने कहा। इस बैठक में गंगाधर प्रसाद,विजय चतुर्वेदी, बसंत साहू, सुखीराम बसंत,शंकर सिदार,बसंत साहू,जगदीश मांझी,गफ्फार खान,टेमन साहू,सतकुमारी चतुर्वेदी,रूपलता कुर्रे, शिमला चौहान, तेजस्विनी बरिहा जितेंद्र नाग आदि संकुल के सभी समस्त संस्था प्रमुख उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.