महिला से अनाचार करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - बीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से अनाचार करने के आरोपी को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये शिवरीनारायण थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने अरविन्द तिवारी को बताया कि पीड़िता महिला विगत दिवस 31 अगस्त को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी इसहाक खलखो निवासी छत्तीसगढ़ शस्त्र बल दूसरी वाहिनी सकरी बिलासपुर के द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनके साथ अनाचार किया गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध कमांक 371/2025 धारा 64 (2) एम० भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुये आरोपी इसहाक खलखो को पकड़ा गया। जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने पीड़िता के साथ अनाचार जुर्म करना स्वीकार किया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से शिवरीनारायण थाना पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण , आरक्षक प्रवीण साहू , भुनेश्वर पटेल , खुरेंद्र शुक्ला , बलराम यादव , लक्ष्मीकांत लहरे थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
इसहाक खलखो उम्र 37 वर्ष निवासी - बांसबहार , थाना - कांसाबेल , जिला - जशपुर (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.