ग्राम पंचायत मोहभठ्ठा में राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
सिमगा। महिला एवं बाल विकास विभाग सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत सेक्टर हथबंद सुपरवाइजर श्रीमती लक्ष्मी नायक के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत मोहभठ्ठा में राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
“पौष्टिक आहार खाओ, कुपोषण को दूर भगाओ” विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने संतुलित आहार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
सरपंच – महेन्द्र कुमार वर्मा
उपसरपंच – सूर्यप्रकाश टंडन
आंगनवाड़ी डिप्टी – भोजमणी जी लहरे आंगनवाड़ी डिप्टी – प्रेमीन डांडेकर सभायिष्ठा – इंदु महिलांग सुपरवाइजर – लक्ष्मी नायक सहसपंगट – नारद वर्मा
बिस्मभर सदस्य – पीलू साहू
ग्रामवासियों ने कुपोषण मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.